BMW i5 M60 xDRIVE: इस गाड़ी में ड्राइविंग असिस्टेंट आपकी गाड़ी को सही लेने पर रखता है तथा ट्रैफिक में भी डिस्टेंस मेंटेन रखता है| आप अपने स्मार्टफोन को इस गाड़ी के साथ कनेक्ट करके अपनी बीएमडब्ल्यू को एक चाबी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो|
BMW i5 M60 xDRIVE: बीएमडब्ल्यू कंपनी द्वारा एक बहुत ही शानदार कार को लांच किया गया है जो की i5 M60 एक्स ड्राइव है| यह एक इलेक्ट्रिक कार है| दिखने में शानदार यह बात एक लग्जरियस और प्रीमियम लुक देती है| इस लुक के साथ तथा जबरदस्त फीचर्स के साथ यह ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करती है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बीएमडब्ल्यू i5 M60 एक्स ड्राइव के बारे में बताने जा रहे हैं| गाड़ी की संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
BMW i5 M60 xDRIVE Features
Colors:- यदि इस गाड़ी के रंगों के बारे में बात करें तो यह आपको अलग-अलग शानदार रंगों में देखने को मिलती है| इसमें की यह अल्पाइन व्हाइट सॉलिड, एम कार्बन ब्लैक मैटेलिक, ब्लैक सफायर मैटेलिक, सोफिस्टो ग्रे ब्रिलिएंट इफेक्ट मैटेलिक, मिनरल व्हाइट मैटेलिक, फाइटोनिक ब्लू मैटेलिक, ऑक्साइड ग्रे मैटेलिक, एम ब्रुकलिन ग्रे मैटेलिक, केप यॉर्क ग्रीन मैटेलिक, फायर रेड मैटेलिक, टांप्जेंटनाइट ब्लू, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल फ्रोजन डीप ग्रे मैटेलिक, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल फ्रोजन प्यूर ग्रे मैटेलिक, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल फ्रोजन पोर्टिमाओ ब्लू मैटेलिक जैसे जबरदस्त रंग आपके इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे|
इसकी इंटीरियर फर्निशिंग के रंगों के बारे में बात करें तो इसमें आपको बग़ंजा परफोरेटेड और किल्टेड| स्मोक व्हाइट, बग़ंजा परफोरेटेड और किल्टेड| बरगंडी, बग़ंजा परफोरेटेड और किल्टेड |एस्प्रेसो ब्राउन, बग़ंजा परफोरेटेड और किल्टेड| ब्लैक, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल लेदर “मेरिनो”| कॉपर ब्राउन| एटलस ग्रे, बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल लेदर “मेरिनो”| ब्लैक| एटलस ग्रे,बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल लेदर “मेरिनो”| सिल्वरस्टोन| एटलस ग्रे के साथ देखने को मिलती है|
Seats:- यदि इस गाड़ी के सीट्स के बारे में बात करें तो उसकी सीट से काफी कंफर्टेबल है इसकी सीट पर हाई क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है जो कीइसको और ज्यादा कंफर्टेबल बनता है|
Audio System:- यदि इसके ऑडियो सिस्टम के बारे में बात करें तो इसमें आपको सभी सीट्स के सराउंडिंग अच्छी साउंड देखने को मिलती है तथा इस गाड़ी में आपको 17 स्पीकर्स और 655 वाट की पावर कस्टमाइज्ड ऑडियो सिस्टम में देखने को मिलेगी|
Assistance:- इस गाड़ी का ड्राइविंग असिस्टेंट आपको एक अच्छी सेफ्टी प्रदान करता है| यह आपकी गाड़ी को हमेशा सही लेने पर रखता है तथा 210 km/h कि गति पर भी सही डिस्टेंस रखता है| यह गाड़ी आपके गाड़ी में न होने पर भी इसका पार्किंग असिस्टेंट आपकी गाड़ी को ऑटोमेटेकली पार्क और अनपार्क करता है| मोबाइल से एक बटन दबाने पर ही आप इस कार को पार्क और अनपार्क कर सकते हैं
Connectivity:- इसमें आप अपने स्मार्टफोन को इस गाड़ी की चाबी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं| अपने फोन को गाड़ी से कनेक्ट करके आप आसानी से इसको चाबी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इसे डिजिटल रूप में पांच लोगों के साथ शेयर कर सकते हो| जैसे ही आप अपनी गाड़ी के पास आते हो तो यह लाइट डिस्प्ले के साथ अपने आप ही खुल जाती है|
Safety:- यदि इसकी सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके सेफ्टी फीचर्स कमाल के हैं| इसका ब्रेकिंग सिस्टम काफी जबरदस्त है जो कि यह 100-0 की स्पीड को जल्द से कम कर देता है| हाई स्पीड पर भी यह गाड़ी स्टेबल रहती है| हर एक सिचुएशन में यह गाड़ीऑप्टिमल ड्राइविंग करती है|
Design:- इस गाड़ी को ऐसे ढंग सेडिजाइन किया गया है कि यह डार्क नाइट में भी ग्लो करती है चाहे आपका व्हीकलस्टेबल हो या फिर ड्राइविंग मोद पर हो इसकी लाइट हाइलाइट करती है इसके रूपरेखा को| वहीं इसके एक्सटीरियर मिरर के बारे में बात करें तोयह हैंड क्राफ्टेड है तथा इसका एम रेयर स्पॉयलर लाइटवेट कार्बन का बना हुआ है|
Wheels:- व्हील्स के बारे में बात करें तो यह 20”M light alloy wheels Star spoke style 938 M Bi color Jet Black है|
BMW i5 M60 xDRIVE Range, Battery & Performance
Range:- इस गाड़ी की रेंज के बारे में बात करें तो एक सिंगल चार्ज पर 516 किलोमीटर तक की दूरी तय करती हैं| और इसकी रेंज अन्य फैक्टर्स पर डिपेंड करती है जैसे की इंडिविजुअल ड्राइविंग स्टाइल, आउटसाइड टेंपरेचर, हिटिंग एंड एयर कंडीशनिंग|
Battery Capacity:- इस गाड़ी की बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसकी कैपेसिटी काफी अच्छी है| इस गाड़ी की बैट्री कैपेसिटी 83.9 kwh है| तथा इसकी मैक्सिमम चार्जिंग पावर AC/DC 22/205 KW है| यह गाड़ी AC 0-100% चार्जिंग होने में 4:15h तक का टाइम लेती है तथा DC 0-80% चार्ज होने में 0:30 h तक का समय लेती है|
Performance:- गाड़ी की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है| उसके एक्सीलरेशन के बारे में बात करें तो यह गाड़ी 0-100 km/h स्पीड पकड़ने में 3.8 सेकंड का समय लेती है| इस गाड़ी की इलेक्ट्रिक टॉप स्पीड 230 km/h है|
Charging:- यह भी इसकी चार्जिंग के बारे में बात करें तो उसे गाड़ी को चार्ज करना काफी आसान है आप इसको आसानी से अपने घर पर चार्ज कर सकते हैं|
BMW i5 M60 xDRIVE Price
प्राइस के बारे में अगर बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.19 करोड रुपए है|
आज हमने आपको बीएमडब्ल्यू की नई कार BMW i5 M60 xDRIVE के बारे में जानकारी दी है| उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी| आप अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं|
Source : Official BMW