बजाज की नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट, मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ मिल रहे धांसू फीचर


New Bajaj Pulsar NS200: अगर आप शानदार लुक वाली बाइक्स का शौक रखते हैं और उसकी राइड लेने का आनंद पाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस तरह की बहुत ही धमाकेदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक का नाम पल्सर एनएस 200 है| जिसमें हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देंगे, जिसमें की फीचर्स, इंजन माइलेज, प्राइस, सस्पेंशन, ब्रेक्स, टायरस और भी अन्य प्रकार की जानकारी देने जा रही है| इस बाइक के बारे की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Pulsar NS200 Features

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पल्सर एनएस 200 के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसके फीचर के बारे में बात करें इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही धमाकेदार है| यह अपना बेस्ट परफॉर्म करती है| इसकी पावर तथा टॉर्क भी काफी जबरदस्त है| यदि इस बाइक के स्टाइलिंग की बात करें तो यह बाइक दिखने में काफी भयंकर मस्कुलर और स्पोर्टी लुक देती है, जो भी आजकल की युवा पीढ़ी को काफी पसंद आ रही है|

इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें तो इसका डिजिटल कंसोल बहुत ही एडवांस्ड है| साथ ही में इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त होगी जिससे आप अपने फोन को ब्लूटूथ के द्वारा बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही में इसमें आपको नेविगेशन की सुविधा देखने को मिलती है| इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आपको गियर पोजीशन इंडिकेटर भी देखने को मिलता है| यदि इसके हेडलाइट की बात करें तो इसकी हेडलाइट काफी एग्रेसिव एलइडी लाइटिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलती है जो कि आपको अच्छी मात्रा में प्रकाश प्रदान करता है|

Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS200

इंजन के बात करें तो इसका इंजन काफी पावरफुल है अन्यथा माइलेज भी काफी अच्छी रहती है| यदि इसके सेफ्टी फीचर की बात करें तो इस बाइक में आपको डुएल चैनल ABS देखने को मिलता है जो आपकी सेफ्टी को बनाए रखता है| इस बाइक में आपको अल्ट्रा सेविंग ब्रेकिंग परफॉर्मेंस भी देखने को मिलता है|

टायर्स की बात करें तो इसके टायर भी काफी शानदार है जिसका ग्रिप अच्छा है| इस बाइक में आपको एडवांस्ड लिक्विड कूलिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो कि यह अपने थ्रिलिंग परफॉर्मेंस को हाई स्पीड और हाई टेंपरेचर को बनाए रखता है| यदि इस बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसकी फ्रंट क्लीयरेंस 168mm है| इस बाइक के फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो उसका पूरा टैंक 12 लीटर तक का है| 

Pulsar NS200 Engine

New Pulsar NS200
New Pulsar NS200

इस यदि इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसका इंजन टाइप लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, 4-वाल्व FI DTS-i 6-स्पीड है| और यदि इसके मैक्स पावर और मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो यह 9750 आरपीएम पर 18 kW(24.5 PS) तक का अधिकतम पावर जनरेट करता है| वहीं इसके टॉर्क में 8000 आरपीएम पर 18.74 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| पल्सर एनएस 200 का इंजन 200 cc का है| 

Pulsar NS200 Mileage

मेरी इस बाइक के माइलेज के बारे में बात करें तो एआरएआई के मुताबिक इसकी माइलेज 40.36 km/h है| साधारण भाषा में कहे तो यह बाइक 1 लीटर में 40.36 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है|

Pulsar NS200 Price

Pulsar NS200 New Model
Pulsar NS200 New Model

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पल्सर एनएस 200 के प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इस बाइक का मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 1,57,427रुपए है|

Bajaj Pulsar NS200 Colors

इस बाइक के कलर्स की बात करें तो इसमें आपको चार डिफरेंट कलर देखने को मिलते हैं| इसके कलर्स मैं आपको कॉकटेल वाइन रेड, ग्लौसी अबोनी ब्लू , मैटेलिक पर्ल व्हाइट और प्यूटर ग्रे-ब्लू है जो की काफी सुंदर और जबरदस्त लगते हैं|

New Pulsar NS200 Brakes & Tyres

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पल्सर एनएस 200 के ब्रेक्स और टायर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| सबसे पहले इसके ब्रेक्स के बारे करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक डुएल चैनल ABS 300 mm है और रियर ब्रेक 230 mm है जो की काफी लाजवाब है तथा आपकी सेफ्टी को बनाए रखता है| वही इस बाइक के टायर्स की बात करें तो इसके टायर्स भी काफी जबरदस्त है| इसका फ्रंट टायर 100/80 -17 52 P ट्यूबलेस टायर है और रियर टायर  130/70 17 62 P ट्यूबलेस टायर है|

Pulsar NS200 Suspension

बजाज पल्सर एनएस 200 बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसकी सस्पेंशन फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन फोर्क और रियर सस्पेंशन नाइट्रॉक्स मोनो शॉक ऑब्जर्वर की कनस्टर के साथ देखने को मिलता है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट