गजब हो गया! बजाज Pulsar NS160 के नए मॉडल में मिलेगा अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर


New Bajaj Pulsar NS160: बजाज पल्सर एनएस160 के नए मॉडल में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया जा रहा है| पल्सर एनएस 160 बजाज द्वारा लांच की जाने वाली एक सबसे बेहतरीन मॉडल है| जिसमें जरूरत के हिसाब से कस्टमर की सभी प्रकार की सेटिस्फेक्शन को पूरा करने की क्वालिटीज है| दिखने में शानदार और भयंकर लुक के साथ इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स  है| जिसके चलते इस बाइक की मार्केट में काफी डिमांड है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक की संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे- 

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Pulsar NS160 Features

पल्सर एनएस 160 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी फीचर्स काफी जबरदस्त और धमाकेदार है| इसके फीचर्स के चलते यह बाइक मार्केट में काफी चर्चा में है तथा आपको अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान करती है| यदि इस बाइक के हेड लैंप की बात करें तो इसका हेड लैंप दिखने में काफी भयंकर है| इसमें आपको एलइडीलाइट देखने को मिलती है जो कि आपको गहरे काले अंधेरे में भी प्राप्त मात्रा में रोशनी प्रदान करती है तथा आप गहरे अंधेरे में आसानी से बाइक चला सकते है| बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन दिखने में काफी मस्कुलर और एग्रेसिव लुक देता है जिससे कि इस बाइक की शोभा और भी बढ़ जाती है|

इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को भी मिलेगा साथ ही आप इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी ऑप्शन आता है| जिसमें आप अपने फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके इसमें आप कॉल और एसएमएस का अलर्ट पा सकते हैं| इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आपको गियर पोजीशन इंडिकेटर देखने को भी मिलता है| साथ ही में आप इसमें आसानी से नेविगेशन मोड लगाकर नेविगेशन चेक कर सकते हैं|

टायर्स की बात करें तो इसमें आपको अच्छी ग्रिप देखने को मिलेगी जो कि इसके सेफ्टी फीचर को बनाए रखते हैं| इसमें अल्ट्रा सेफ ब्रेकिंग की सुविधा भी देखने को मिलती है जो कि आपकी सेफ्टी को सुनिश्चित करती है| यदि इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात करें तो इसका फ्यूल टैंक 12 लीटर का है| 

Pulsar NS160 Engine

इस बाइक का इंजन काफी जबरदस्त और पावरफुल है| यदि इसके इंजन की बात करें तो इसका इंजन टाइप ऑयल कूल्ड, ट्विन स्पार्क, 4-वाल्व FI DTS-i इंजन है| वही इस बाइक के मैक्स पावर की बात करें तो यह 9000 आरपीएम पर 12.7 kW (17.2 PS) तक का अधिकतम पावर जनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क की बात करें तो यह 7250 आरपीएम पर 14.6 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| जो की एक बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस को बढ़ावा देता है| इस का इंजन 160.3 cc का है|

Pulsar NS160 Images

Pulsar NS160 Mileage

इस बाइक का माइलेज काफी दमदार है| यदि इसके माइलेज की बात करें तो एआरएआई के मुताबिक इसकी माइलेज 52.2 km/l है| 1 लीटर में यह बाइक 52.2 किलोमीटर तक का सफर तय करती है|

Pulsar NS160 Price

अब हम आपको इस बाइक के प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक का मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 1,45,792 रुपए है|

Pulsar NS160 Brakes & Tyres

इस बाइक के ब्रेक्स और सस्पेंशन की बात करें तो इसकी ब्रेक्स काफी जबरदस्त है जो कि आपकी सुरक्षा की सुविधा को बनाए रखती हैं| इसकी फ्रंट ब्रेक डुअल चैनल एबीएस, 300 mm डिसक है और रियर ब्रेक 230 mm डिस्क (एबीएस) है| वहीं इसके टायर्स की बात करें तो इसके ग्रिप काफी अच्छे हैं जो कि किसी भी तरह के सरफेस में कंट्रोल करने में सक्षम रहते हैं| इसके फ्रंट टायर की बात करें तो इसका फ्रंट टायर 100/80-17 52 P है और रियर टायर 130/70-17 62 P है| इसके दोनों ही टायर ट्यूबलेस है| 

Pulsar NS160 Suspension

पल्सर एनएस 160 इस बाइक के सस्पेंशन के बारे में बात बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन फोर्क है और रियर सस्पेंशन नाइट्रॉक्स मोनो शॉक ऑब्जर्वर विद कनस्टर है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट