बजाज की नई Pulsar 250 Dual Channel ABS, दो अलग-अलग वेरिएंट्स में आई सामने


New Bajaj Pulsar 250 Dual Channel ABS: बजाज कंपनी द्वारा मार्केट में लॉन्च की गई पल्सर 250 डुएल चैनल एवीएस चर्चा में है बजाज द्वारा लॉन्च की गई इस बाइक ने मार्केट में बहुत तहलका मचाया है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पल्सर 225 डुएल चैनल एब्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं| जिसमें हम आपको इसके फीचर्स इंजन प्राइस कलर आदि के बारे में अवगत करवाएंगे तथा आपको इसकी जानकारी अपने इस आर्टिकल के द्वारा देंगे| इस बाइक के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Bajaj Pulsar 250 Dual Channel ABS Variants

Pulsar N250

पल्सर एन 250 में ब्रुकलीन ब्लैक रंग दिया गया है| इसकी फ्रंट लुक पल्सर एफ250 के मुकाबले अलग दी गई है|

Pulsar N250

Pulsar F250

पल्सर एफ 250 में भी ब्रुकलीन ब्लैक रंग दिया गया है| इसकी फ्रंट लुक पल्सर एन250 के मुकाबले अलग दी गई है|

Pulsar F250

Pulsar 250 Dual Channel ABS Features 

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स काफी गजब है तथा लुक भी काफी शानदार है| जिसके चलते लोग इसको खरीदने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं| बाइक के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसकी परफॉर्मेंस काफी हटके है| बाकी बाइकों के मुकाबले इस बाइक में आपको 80% पावर देखने को मिलती है वहीं इसके इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन काफी दमदार है| जिसमें आपको एक बेहतरीन परफॉर्मेंस का दावा मिलता है| वही इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को ऑल ब्लैक थीमविद द हेल्प ऑफ़ ए ग्लोसी के साथ देखने को मिलेगा|

ब्लैक क्रम की ब्रांडिंग के साथ ब्लैक्ड आउट एलॉय और एग्जास्ट और इंजन केसिंग को पल्सर की डार्क लुक के लिए डिजाइन किया गया है जो की काफी शानदार लगता है| सामने से इसका रंग गहरा और पीछे से इसका रंग हल्का लगता है जो कि यह दो रंगों को डिफाइन करता है तथा काफी एसथेटिक लुक भी देता है| वहीं इसके टेल लैंप की बात करें तो इसका टेल लैंप काफी क्रिस्टलाइन एलईडी टेल लैंप दिया गया है| हेडलैंप की बात करें तो इसका हेड लैंप एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है जो की अंधेरे में भी एक शानदार रोशनी प्रदान करता है|

इसमें आपको एक नई इंफिनिटी डिस्पले का एक बेहतरीन फीचर देखने को मिलेगा| जिसमें टाइमलेस टेकोमीटर नीडल से मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस में और बढ़ोतरी होती है| इसका क्लच काफी हद तक एफर्टलेस है जिसकी सहायता से आप आसानी से डाउन शिफ्टिंग कर सकते हैं| इस बाइक में आपको एक और जबरदस्त फीचर यूएसबी चार्जिंग मोबाइल पोर्ट देखने को मिलता है| जिससे आप आसानी से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं| इस बाइक में आपको गियर इंडिकेटर भी देखने को मिलता है|

New Pulsar N250 Images

वहीं इसकी सेफ्टी फीचर्स के बात करें तो इसकी सेफ्टी फीचर्स भी काफी शानदार है जिसमें आपको डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है| इस बाइक में अल्ट्रा सेफ ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलती है| बड़े टायर के चलते यह काफी स्ट्रांग ग्रिप देने में मदद करते हैं|

Pulsar 250 Dual Channel ABS Engine

बाइक के इंजन की बात करें तो इसका इंजन काफी पावरफुल है इसमें 249.07 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एसओएचसी, 2 वाल्व, ऑयल कूल्ड, एफआई इंजन दिया गया है| यह 8750 आरपीएम पर18 kW (24.5 PS) तक की अधिकतम पावर देता है तथा 6500 आरपीएम पर 21.5 nm तक की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

Pulsar 250 Dual Channel ABS Mileage

इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसकी एआरएआई माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है| आसानी से समझे तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है|

Pulsar 250 Dual Channel ABS Price

बाइक के प्राइस की बात करें तो इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,49,978 रुपए है| कृपया ध्यान दें यह एक्स शोरूम कीमत नई दिल्ली के आधार पर बताई जा रही है| आपके शहर अथवा राज्य के अनुसार इनमें कुछ अंतर देखने को मिल सकता है अधिक जानकारी के लिए आप निकटतम बजाज ऑटो डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं|

New Pulsar F250 Images

Pulsar 250 Dual Channel ABS Colors

यदि इस बाइक के कलर के बारे में बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही रंग ब्रुकलीन ब्लैक का विकल्प दिया गया है|

Pulsar 250 Dual Channel ABS Brakes & Tyres

इसकी ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसमें फ्रंट ब्रेक 300 mm Disc, Dual Channel ABS है और रियर ब्रेक 230 mm Disc है| वहीं इसके टायर के बारे में बात करें तो इसके टायर्स काफी जबरदस्त है जो भी एक बहुत ही शानदार ग्रिप देते हैं| इसमें दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं| टायर के साइज की बात करें तो इसका फ्रंट टायर 100/80-17 और रियर टायर 130/70-17 है|

Pulsar 250 Dual Channel ABS Suspension

पल्सर 250 डुएल चैनल ईवीएस सस्पेंशन की बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोप 37 mm है और रियर सस्पेंशन मोनो शौक है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट