Bajaj CT 125X: इस बाइक में 125 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज देखने को मिलती है| इसमें दी गई राउंड शेप की हेडलैंप इसकी लुक को और भी शानदार बनाती है| इसमें यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है|
CT 125X: बजाज कंपनी द्वारा एक बहुत ही जबरदस्त बाइक को मार्केट में लॉन्च किया गया है| जबरदस्त डिजाइन, धांसू कंफर्ट और दमदार परफॉर्मेंस के साथ इस बाइक ने मार्केट में अपनी एक जगह बनाई है| आज हम आपको आर्टिकल के माध्यम से CT 125X के बारे में बताने जा रहे हैं| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-
Bajaj CT 125X Specifications
Design:- यदि इस बाइक के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका डिजाइन काफी शानदार है| यह आपको मस्कुलर लुक, स्टाइलिश डिजाइन, और सुंदर रंगों के साथ देखने को मिलती है| इसकी फ्रंट सस्पेंशन में आपको स्टाइलिश स्क्रीम सुनने को मिलती है| वही इस बाइक के हेड लैंप की बात करें तो यह आपको राउंड शेप में एक शानदार लुक के साथ नजर आएगी| इस बाइक में आपको यूएसबी चार्जिंग कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलती है, जिसमें आप राइडिंग के समय अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं|
Comfort:- अगर इस बाइक के कंफर्ट के बारे में बात करें तो यह राइड करने में तो कंफर्टेबल है ही साथ ही में इसकी सीट्स भी काफी कंफर्ट प्रोवाइड करती है| गंदे रास्ते में भी यह बाइक आपको एक अच्छी और आरामदायक राइड देती है| इसमें आपको फोल्ड करने के लिए एकदम दर कैरियर भी दिया जाता है जो कि आपका भारी से भारी सामान को आसानी से उठाने में सहायक है|
Performance:- अब इस बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह जबरदस्त परफॉर्मेंस पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ देखने को मिलती है|
Colors:- अब हम आपको इस बाइक के रंगों के बारे में बताएंगे जिसमें की आपको ईबोनी ब्लैक विद ग्रीन डिकल्स, ईबोनी ब्लैक विद रेड डिकल्स और ईबोनी ब्लैक विद ब्लू डिकल्स जैसे शानदार रंगों में देखने को मिलती है|
Tyres, Brakes & Suspension:- अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक के टायर्स ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में बताएंगे| सबसे पहले इसके टायर्स के बारे में बात करें तो यह आपको ट्यूबलेस टायर्स के साथ देखने को मिलती है जिसका फ्रंट टायर 80/100-17, TL है और रियर टायर 100/90-17, TL है| यदि इसकी ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक Φ130 Drum/Φ240 Disc है और रियर ब्रेक Φ130 Drum with CBS है| यदि इस बाइक के सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक, स्ट्रोक 125 mm है और रियर सस्पेंशन एसएनएस, स्ट्रोक 100 mm है|
CT 125X Price
यदि इस बाइक के प्राइस के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 77 216 रुपए है|
Bajaj CT 125X EMI : अगर आप EMI Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|
CT 125X Mileage
यदि इस बाइक के माइलेज के बारे में बात करें तो यह एआरएआई के मुताबिक 59.6 km/l तक की दमदार माइलेज प्रदान करती है| साधारण भाषा में कहें तो यह बाइक 1 लीटर में 59.6 km तक की दूरी तय करती है|
CT 125X Engine
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक के इंजन के बारे में बताएंगे जिसका इंजन टाइप 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर, एसओएचसी, डीटीएसआई है और जिसकी डिस्प्लेसमेंट124.4 cc है| यदि इस बाइक के मैक्स पावर की बात करें तो यह 8000 आरपीएम पर 10.9 PS तक की अधिकतम पावर जनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 5500 आरपीएम पर 11 NM तक की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
News Source: Official Bajaj Auto