Ather Rizta: एथर कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रिजटा 6 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो चुका है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है| आप सिर्फ 999 रुपए देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं|
Ather Rizta: कल आपके सामने मार्केट में लांच होने जा रही शानदार स्कूटर Ather Rizta| आपको बता दें कि यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है| इसके आने से ओला कंपनी को होने वाली है भारी टेंशन| इसकी केवल लुक ही नहीं लेकिन फीचर्स भी काफी कमाल के हैं| आपको बता दे कि एथर रिजटा 6 अप्रैल 2024 को हो चुका है| लांच होने से पहले इसकी फोटो आज सामने आ गई है जिसमें यह दिखने में काफी कमाल की लग रही है|
लांच होने से पहले इसके फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एथर रिज्टा के दमदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं तथा इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां भी बताएंगे| इस स्कूटर के बारे में विशेष जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में बने रहे-
फोटो के जरिए देखने को मिल रहे हैं शानदार फीचर-
Ather Rizta के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी धांसू है और इसकी लुक भी काफी लाजवाब है| यह स्कूटर इलेक्ट्रिक है जो की मार्केट में बाकी स्कूटरों को कड़ी टक्कर देने आ रहा है| जैसे कि आज इसकी फोटो सामने आई है तो इसमें यह काफी जबरदस्त लग रही है और इसको देखने से लगता है कि इसको काफी अच्छा रिस्पांस मिलने वाला है| स्कूटर के डिजाइन के बारे में बात करें तो इस स्कूटर में आपको Rizta प्रीमियम लोगो के साथ इसकी साइड में इसकी बैजिग के साथ देखने को मिलेगा| फोटो में देखने से पता चल रहा है कि इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिल रहे हैं|
इसके पीछे की तरफ एलइडी डीआरएल लाइट है जो स्कूटर के तीनों डायरेक्शन की तरफ फैली है| साथ ही में आपको इस स्कूटर में एक टच स्क्रीन पैनल भी देखने को मिलेगा| स्कूटर के सीट के बारे में बात करें तो इसमें आपको बैठने के लिए काफी स्पेस मिलेगा| इसके पीछे की ओर एक बैक रेस्ट भी देखने को मिलेगा| स्कूटर के पीछे बैठने वाले व्यक्ति को फुट्रेस्ट भी दिया गया है तथा इसके सामने की तरफ एक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा|
Ather Rizta में यह मिल सकते हैं शानदार फीचर्स
अगर इसके टायर्स के बारे में बात करें तो इसके दोनों टायर्स पर एलॉय व्हील दिए गए हैं जिन पर सेफ्टी के लिए डिसलेट देखने को मिलेगी| इसके पीछे की ओर एलइडी लाइट आपको राउंड शेप में देखने को मिलेगी जैसा की फोटो में नजर आ रहा है इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी शानदार है| इसकी सीट का पीछे वाला हिस्सा उठा हुआ नजर आ रहा है|
इसके अन्य फीचर्स जैसे हेडलाइट होरिजेंटल बार टाइप हेडलाइट, फूल एलइडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे जबरदस्त फीचर्स इसमें नजर आएंगे| अगर इसके रेंज के बारे में बात करें तो यह आपको 145 किलोमीटर तक की रेंज में देखने को मिल सकती है या फिर इससे भी ऊपर तक की रेंज आपको प्रदान कर सकती है|
कितनी हो सकती है इस स्कूटर की कीमत
अगर इस स्कूटर के कीमत के बारे में बात करें तो यह स्कूटर का मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 1.15 लाख तक होने की संभावना है|
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है| आप मात्र 999 रुपए देकर स्कूटर की बुकिंग करवा सकते हैं| प्री बुकिंग करने के लिए आप एथर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं|