होंडा ने नई Activa Special Edition स्टाइलिश ग्राफिक के साथ मस्कुलर लुक में लॉन्च


New Activa Special Edition: होंडा कंपनी एक्टिवा स्कूटी का स्पेशल एडिशन लेकर आई है| यह स्पेशल एडिशन पहले वाली एक्टिवा से हटके है| होंडा ने यह स्कूटी स्टाइलिश ग्राफिक के साथ मस्कुलर लुक में पेश की है| आज हम आपको इस लेख के माध्यम से होंडा की नई एक्टिवा स्पेशल एडिशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं| इसकी पूरी जानकारी नीचे आसान शब्दों में बताई गई है-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

New Activa Special Edition Features

फीचर्स की बात करने से पहले नई एक्टिवा स्पेशल एडिशन के इलेक्ट्रिकल के बारे में जान लेते हैं| इसमें 12 वोल्ट 3.0 Ah (MF) बैटरी दी गई है| वहीं अगर इसके हेडलैंप की बात करें तो डीएलएक्स और स्मार्ट दोनों वेरिएंट्स में एलइडी हेडलैंप दिया गया है| इसमें आगे और पीछे की तरफ स्टाइलिश ग्राफिक दिए गए हैं| जो की स्मार्ट एडिशन को दूसरी एक्टिवा से बिल्कुल अलग बनाते हैं| इसकी फ्रंट लुक प्रीमियम क्रोम ब्लैक में दी गई है| इस स्पेशल एडिशन में स्टाइलिश एलॉय व्हील दिए गए हैं| फ्यूल टैंक में पीछे की तरफ दो ढक्कन दिए गए हैं| इसमें स्मार्ट Key Hस्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है|

New Activa Special Edition Colors

New Activa Special Edition
New Activa Special Edition

एक्टिवा स्पेशल एडिशन के अगर रंगों की बात करें तो इसमें दो रंगों मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू के ऑप्शन दिए गए हैं| दोनों ही रंगों में यह स्पेशल एडिशन एक्टिवा काफी जबरदस्त लगती है|

New Honda Activa Special Edition Variants

होंडा एक्टिवा स्पेशल एडिशन के अगर वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें कुल दो ACTIVA DLX और ACTIVA SMART वेरिएंट दिए गए हैं|

New Activa Special Edition Price

एक्टिवा स्पेशल एडिशन कि अगर कीमत की बात करें तो पहले वेरिएंट ACTIVA DLX की एक्स शोरूम कीमत 80,734 रुपए और दूसरे वेरिएंट Activa Smart की एक्स शोरूम कीमत 82,734 रुपए है| 

New Activa Special Edition Mileage

Activa Special Edition
Activa Special Edition

होंडा एक्टिवा स्पेशल एडिशन के अगर माइलेज की बात करें तो इसकी माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर है यानी की यह स्कूटी 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है|

Activa Special Edition Body Dimensions 

कुल लंबाई1833 मिमी
कुल चौड़ाई697 मिमी
कुल ऊंचाई1156 मिमी
डीएलएक्स वेरिएंट का कर्ब वजन106 किग्रा
स्मार्ट वेरिएंट का कर्ब वजन105 किग्रा
व्हील बेस1260 मिमी
सीट की लंबाई692 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस162 मिमी
फ्यूल टैंक कैपेसिटी5.3 लीटर

New Activa Special Edition Engine

New Activa Special Edition
New Activa Special Edition

एक्टिवा स्पेशल एडिशन के इंजन की अगर बात करें तो इसमें 109.51 सीसी का 4 स्ट्रोक, एसआई इंजन दिया गया है| यह 8000 आरपीएम पर 5.77 Kw की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है| इसमें PGM-Fi फ्यूल सिस्टम दिया गया है| स्पेशल एडिशन के DLX वेरिएंट में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन दिए गए हैं| वहीं इसके Smart वेरिएंट में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ही ऑप्शन दिया गया है|

एक्टिवा स्पेशल एडिशन टायर, ब्रेक और सस्पेंशन की जानकारी

होंडा एक्टिवा स्पेशल एडिशन वेरिएंट में दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं| टायर की साइज की बात करें तो इसमें फ्रंट टायर 90/90-12 54J और रियर टायर 90/100-10 53J साइज का दिया गया है| वहीं अगर इसके ब्रेक्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर दोनों Drum ब्रेक दी गई है| सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन (यूनिट स्विंग) दी गई है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट