लोगों के दिलों पर राज करने आ गया MG Hector का नया मॉडल, पावरफुल इंजन के साथ


MG Hector: एमजी एक जाना माना ब्रांड जिसने कई कारों को लांच किया है और साथ ही मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है| एमजी एक ऐसा ब्रांड है जिसके नाम सुनते ही लोग इसकी और आकर्षित हो जाते हैं क्योंकि इस ब्रांड के गुण की चर्चा जगह-जगह है| इसके द्वारा बनाई गई सभी गाड़ियां बहुत ही जबरदस्त है| इसी तरह से एमजी ने एक अन्य कार एमजी हेक्टर को मार्केट में लॉन्च किया है| यदि एमजी हेक्टर की बात की जाए तो आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा एमजी हेक्टर की विशेष जानकारी देने जा रहे हैं| एमजी हेक्टर की संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

MG Hector Features

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एमजी हेक्टर के कुछ जबरदस्त फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसके एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको अर्गिल-इंस्पायरड डायमंड मेश ग्रिल, R18 डुअल टोन मशीनड एलॉय व्हील, एलईडी कनेक्टेड ब्लेड टेल लैंप देखने को मिलेगा| यदि इसकी इंटीरियर फीचर के बारे में बात करें तो इसके इंटीरियर में आपको नेक्स्ट-जेन हेक्टर में हर छोटी-छोटी जानकारी ड्राइविंग लग्जरी के स्तर को बढ़ाने के लिए तैयार की गई है|

MG Hector Interior
MG Hector Interior

अत्यधिक आरामदायक हवादार सीटों से लेकर शानदार डुअल-टोन इंटीरियर तक, और यहां तक ​​कि माहौल जो आपके मूड से मेल खाने के लिए सेट किया जा सकता है|एमजी हेक्टर के इंटीरियर में आपको फुल डैशबोर्ड, पोट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल टोन ओक व्हाइट और ब्लैक इंटीरियर थीम – ब्रश्ड मेटल फिनिश आपको इस गाड़ी में देखने को मिलेगा|

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एमजी हेक्टर के कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में अवगत कराने जा रहे हैं| इसमें सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी जबरदस्त स्टील बॉडी, 360 अराउंड व्यू (एचडी) कैमरा सिस्टम, 6 एयरबैग फ्रंट, साइड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और भी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स है| एमजी हेक्टर में आपको एडास ऑटोनॉमस लेवल-2, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग आदि जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर आपको इस कार में देखने को मिलेंगे| यदि इस कार के कंफर्ट की बात की जाए तो इसमें आपको ऑटोमेटिक पावर डेलीगेटेड, इंटेलिजेंट टर्न इंडिकेटर, वायरलेस चार्जर, फ्रंट पावर्ड सेट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे|

MG Hector Price

New MG Hector
New MG Hector

एमजी हेक्टर के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका बेस मॉडल STYLE का एक्स शोरूम प्राइस 14,94,800 है और वहीं इसके टॉप मॉडल की बात की जाए तो इसके टॉप मॉडल SAVVY PRO का एक्स शोरूम प्राइस 21,94,800 है|

यहां भी पढ़े :- Baleno की लगाने वाट आ गई i20, स्मार्ट सनरूफ के साथ, नए मॉडल में मिल रहे कमाल के फीचर्स

MG Hector Engine

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बता दे की एमजी हेक्टर में पेट्रोल और डीजल दोनों की ऑप्शन देखने को मिलती है| एमजी हेक्टर में 1.5 लीटर टर्बोचार्जड इंटरकोल्ड पेट्रोल और 2 लीटर टर्बो चार्जड डीजल है| यदि इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन 1451 cc है और वही इसके डीजल इंजन की बात करें तो यह 1956 cc का है| यदि पेट्रोल और डीजल इंजन के मैक्स पावर की बात की जाए तो पेट्रोल की मैक्स पावर 5000 आरपीएम पर 143kw की अधिकतम पावर जनरेट करता है और वही इसके डीजल इंजन की बात की जाए इसमें आपको 3750 आरपीएम पर 170 kw की अधिकतम पावर को जनरेट करता है|

MG Hector 2024
MG Hector 2024

वही एमजी हेक्टर पेट्रोल और डीजल के मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो पेट्रोल का मैक्स टॉर्क 1600-3600 आरपीएम पर 250 nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| डीजल में यह 1750-2500 आरपीएम पर 350 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है| इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इनका फ्यूल टैंक 60 लीटर तक का है|

यहां भी पढ़े :- आज होगी बड़ी धमाल, नई इलेक्ट्रिक कार आ रही है मार्केट में मचाने बवाल

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट