एमजी की इस एसयूवी को लेने के लिए चुकानी होगी अधिक कीमत! कंपनी ने प्राइस में की ₹20,000 की बढ़ोतरी

MG Astor SUV Price Increased: एमजी कंपनी की तरफ से एक बड़ी अपडेट निकाल कर सामने आई है| एमजी एस्टर कार के कुछ वेरिएंट्स की कीमत में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है|


MG Astor: अगर आप एमजी की नई कार एस्टर लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता देंगे कंपनी द्वारा हाल ही में सभी कारों के प्राइस बढ़ा दिए गए हैं| प्राइस बढ़ने वाली कारों की लिस्ट में एमजी एस्टर भी शामिल है| तो चलिए इस कार की वर्तमान में चल रही है कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

MG Astor में यह मिलते हैं फीचर

एमजी एस्टर के अगर फीचर की बात करें तो इसमें 14 ऑटोनॉमस लेवल 2 ADAS फीचर्स, की-लेस एंट्री और पैनोरमिक सनरूफ जैसे जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं साथ ही इसमें स्मार्ट एंट्री के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर सीट 6 वे पावर एडजस्टमेंट सीट, ऑटो हेडलैंप, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वाइपर और वॉशर और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें जैसे कंफर्ट फीचर भी दिए गए हैं|

सेफ्टी फीचर्स में भी है यह पीछे नहीं है इसमें एयरबैग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एबीएस + ईबीडी + ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल होल्ड कंट्रोल (एचएचसी) और हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं साथ ही इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360 अराउंड व्यू कैमरा, रियर फॉग लैंप और सिक्योरिटी अलार्म जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी शामिल है|

MG Astor के इन वेरिएंट्स की बड़ी है कीमत

इस कार में वर्तमान में हुई कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बारे में बात करें तो यह सेवी प्रो 1.5 सीवीटी संगरिया, शार्प प्रो 1.5 एमटी आइवरी, शार्प प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी और सेवी प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी वेरिएंट्स पर लागू होगी| इन वेरिएंट्स की कीमतों में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है| 

MG Astor की इतनी चल रही है वर्तमान में कीमत

एस्टर के अगर प्राइस की बात करें तो इसके बेस मॉडल एक्स शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपए और उसकी टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17,89,800 रुपए है|

एमजी एस्टर कार में कुल 6 रंगों के विकल्प दिए गए हैं जिसमें डुअल टोन सफेद और काला, हवाना ग्रे, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ लाल, कैंडी सफेद और स्टारी काला रंग शामिल है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट