Maruti Suzuki S Presso New Model: मारुति सुजुकी के हाल ही में लॉन्च हुए नए मॉडल में धमाकेदार फीचर देखने को मिल रहे हैं| यह कार अब ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट में भी लॉन्च हो चुकी है|
Maruti Suzuki S Presso New Model: मारुति सुजुकी द्वारा आए दिन गाड़ियों के नए मॉडल लॉन्च किए जाते हैं| यह मॉडल पुराने मॉडल से ज्यादा जबरदस्त होते हैं| जिसकी मार्केट में काफी बिक्री हो रही है और इसकी सेल्स भी बहुत ज्यादा है| बहुत से लोग इस गाड़ी को खरीद रहे हैं| इसी तरह से मारुति सुजुकी द्वारा एक अन्य गाड़ी मारुति सुजुकी एस्प्रेसो को लांच किया गया है| मारुति सुजुकी की यह कार मिनी ब्रेजा नाम से भी बहुत मशहूर है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एस्प्रेसो गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े-
Maruti Suzuki S-Presso Features
फीचर्स के बारे में बात की जाए तो यह मारुति सुजुकी का एक बहुत ही शानदार अपग्रेडेड वर्जन है| इसकी लुक बिल्कुल न्यू और बहुत ही यूनिक है| मारुति कंपनी द्वारा लांच की गई यह गाड़ी एक बहुत ही भयंकर और शानदार लुक देती है| इस गाड़ी की लुक मारुति द्वारा लांच की गई सभी गाड़ियों से बहुत अलग है| आपको बता दे कि इसकी केवल लुक ही नहीं लेकिन इसके फीचर्स भी काफी अपग्रेड है| इस कार के पहले शानदार फीचर्स तो थे ही लेकिन अब इस गाड़ी के अपग्रेडेड फीचर्स भी मार्केट में काफी धमाल मचा रही है|
अगर इस कार के एक्सटीरियर फीचर के बारे में बात करें तो आपको इसका रियर टेल लैंप सी शॉप में देखने को मिलता है और इसके हेड लैंप की बात करें तो इसका हेड लैंप ट्विन चैंबर हेड लैंप के साथ देखने को मिलेगा| इसके टायर्स भी दिखने में काफी जबरदस्त लगते हैं जो की स्क्वायिश व्हील आर्चीज के साथ देखने को मिलेंगे| इस गाड़ी के ओआरबीएस इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल बॉडी कलर्ड में है| यदि इस कार के फ्रंट लुक की बात की जाए तो इसमें आपको एसयूबी इंस्पायर बोल्ड फ्रंट फेशिया देखने को मिलता है|
इंटीरियर फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके इंटीरियर में आपको पीछे की सीट में एक बेहतरीन लेग रूम देखने को मिलता है और इसका बूट स्पेस भी काफी चौड़ा और स्पेस के साथ देखने को मिलता है| वहीं इसमें आपको फ्रंट और रियर यूटिलिटी इंटीरियर स्पेस भी देखने को मिलता है| इस गाड़ी का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी काफी गजब और यूनिक है जो कि आपको राउंड शेप में देखने को मिलता है|
Maruti Suzuki S-Presso Engine
मारुति की इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसका इंजन काफी जबरदस्त और पावरफुल है| इसका इंजन 998 cc का है तथा इंजन टाइप K10C है| यदि इसके मैक्स पावर की बात करें तो यह 5500 आरपीएम पर 49 kW (66.621 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके टॉर्क की बात करें तो यह 3500 आरपीएम पर 89 NM तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Maruti Suzuki S-Presso Mileage
मारुति सुजुकी एस्प्रेसो Cng वेरिएंट की माइलेज के बारे में बात करें तो इसमें आपको 32.73 km/kg तक की माइलेज देखने को मिलेगी| यह माइलेज एआरएआई के मुताबिक है| पैट्रोल मैन्युअल की माइलेज 24.76 km/l और ऑटोमेटिक पेट्रोल की माइलेज 25.3 km/l है|
Maruti Suzuki S-Presso Price
यदि इस गाड़ी के प्राइस के बारे में बात करें तो इसका बेस मॉडल आपको मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस पर 4,26,500 रुपए में देखने को मिलता है और टॉप मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 6,11,500 रुपए में अवेलेबल है|
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस गाड़ी के कलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| यह आपको अलग-अलग रंगों के साथ देखने को मिलती है| इसके रंग सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड सीजल ऑरेंज, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, पर्ल स्टैरी ब्लू और सॉलिड व्हाइट में देखने को मिलती है|
Maruti Suzuki S-Presso Tyres, Suspension & Brakes
अब हम आपको मारुति सुजुकी एस्प्रेसो गाड़ी के टायर्स, सस्पेंशन और ब्रेक्स के बारे में बताएंगे| सबसे पहले इसके टायर्स के बारे में बात करें तो इसके टायर्स काफी गजब के है| इसके दोनों टायर्स का साइज 165/70 R14 है| जिनकी ग्रिप भी काफी शानदार है जो कि आपकी सुरक्षा के फीचर को बनाए रखती है| इस गाड़ी के सस्पेंशन की बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन मैकफ़र्सन स्ट्रट विद कॉइल स्प्रिंग है और रियर सस्पेंशन टूरिजन बीम विद कॉइल स्प्रिंग है| इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी जबरदस्त है| इसके फ्रंट पर ब्रेक वेंटीलेटीड डिस्क है और रियर ब्रेक ड्रम है|