Maruti Ertiga 7 Seater Car Price, Mileage, Features, Safety


Maruti Ertiga 7 Seater Car: यदि आप भी 7 Seater Car भी लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको मारुति की सबसे सस्ती 7 Seater कार के बारे में बताने जा रहे हैं| मारुति अर्टिगा का हाल ही में नया मॉडल मार्केट में आ चुका है| इस गाड़ी में जबरदस्त एक्सटीरियर फीचर के साथ जबरदस्त इंटीरियर फीचर भी दिए गए हैं| मारुति अर्टिगा मार्केट में 9 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

मारुति की अगर बात करें तोयह समय-समय पर नई गाड़ियां लॉन्च करते रहते हैं| मार्केट में मारुति अपनी अच्छी माइलेज के लिए बहुत प्रसिद्ध है| Maruti Ertiga Price कि अगर बात की जाए तो इस कार का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 8.69 Lakh रुपए है| इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी आपको नीचे बताई गई है जिससे आप आसानी से इस गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

अर्टिगा वेरिएंट्स

  • Smart Hybrid Lxi(O) 1.5L 5MT
  • Smart Hybrid Vxi(O) 1.5L 5MT
  • Vxi(O) CNG 1.5L 5MT
  • Smart Hybrid Zxi(O) 1.5L 5MT
  • Smart Hybrid Vxi 1.5L 6AT
  • Smart Hybrid Zxi+ 1.5L 5MT
  • Zxi(O) CNG 1.5L 5MT
  • Smart Hybrid Zxi 1.5L 6AT
  • Smart Hybrid Zxi+ 1.5L 6AT

प्राइस

Ertiga front look

यह प्राइस लिस्ट दिल्ली के अनुसार बताई गई है| आपके राज्य के अनुसार इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं| आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकतेहैं|

VariantsEx Showroom Price
Smart Hybrid Lxi(O) 1.5L 5MT₹ 8,69,000
Smart Hybrid Vxi(O) 1.5L 5MT₹ 9,83,000
Vxi(O) CNG 1.5L 5MT₹ 10,78,000
Smart Hybrid Zxi(O) 1.5L 5MT₹ 10,93,000
Smart Hybrid Vxi 1.5L 6AT₹ 11,23,000
Smart Hybrid Zxi+ 1.5L 5MT₹ 11,63,000
Zxi(O) CNG 1.5L 5MT₹ 11,88,000
Smart Hybrid Zxi 1.5L 6AT₹ 12,33,000
Smart Hybrid Zxi+ 1.5L 6AT₹ 13,03,000

एक्सटीरियर

Ertiga Exterior
Exterior

अर्टिगा 7 Seater Car के अगर एक्सटीरियर की बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको हैलोजन प्रोजेक्टर, 3d Origami स्टाइल टेल लैंप, लैंप टर्न सिग्नल लैंप इंटीग्रेटेड इन ओआरबीएम, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल, रियर वाइपर और वॉशर, गाड़ी के बाहरी ORVM मिरर बॉडी के कलर के ही होंगे, फ्लोटिंग टाइप रूफ डिजाइन इन रियर इत्यादि दिए गए हैं|

Also Read :- गजब के फीचर के साथ नया मॉडल लॉन्च : New Maruti Suzuki Ciaz Price, Safety, Features

Maruti Ertiga 7 Seater Car Interior

Ertiga Interior
Interior

इस गाड़ी की अगर इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको प्रीमियम डुएल टोन इंटीरियर देखने को मिलेगा| इसके साथ फ्रंट सीट के पीछे आपको पॉकेट दिए गए हैं जिसमें आप अपना कोई भी सामान रख सकते हैं| Headrest को आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं| ड्राइविंग करने वाला व्यक्ति अपनी सीट की हाइट भी एडजस्ट कर सकता है| साथ ही फ्लेक्सिबल लगेज स्पेस विद फ्लैट फोल्ड (3rd Row) सीडिंग आर्म्रेस्ट With यूटिलिटी बॉक्स(Front Row) इत्यादि दिए गए हैं|

फीचर्स

गाड़ी की अगर फीचर्स की बात की जाए तो इस गाड़ी में Auto Ac(Front), Rear Defogger, Remote Keyless Entry, All पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल, इंजन पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, 17.78 सेंटीमीटर स्मार्टप्ले प्रो, Usb एंड ऑक्स कनेक्टिविटी, प्रीमियम साउंड, 4 स्पीकर तथा 2 ट्विटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं|

सेफ्टी

Ertiga Safety

मारुति अर्टिगा सेफ्टी की अगर बात की जाए तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट फोग लैंप, सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग इत्यादि सेफ्टी फीचर दिए गए हैं|

अर्टिगा माइलेज

इस गाड़ी की अगर माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन में यह कार 1 लीटर में 20.51 किलोमीटर की माइलेज देती है| अगर पैट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की बात की जाए तो उसमें यह गाड़ी 1 लीटर में 20.30 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है| CNG वेरिएंट में यह 1 किलोग्राम सीएनजी में 26.11 किलोमीटर की माइलेज देती है|

Also Read :- फुल चार्ज करने पर चलेगी इतने किलोमीटर, Tata Tigor EV Price, Safety, Range, Colors

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट