Mahindra Scorpio X: महिंद्रा कंपनी द्वारा स्कॉर्पियो एक्स नाम भविष्य के मॉडल के लिए ट्रेडमार्क किया गया है| स्कॉर्पियो में आने वाला यह तीसरा नाम होगा| इससे पहले स्कॉर्पियो एन तथा स्कॉर्पियो क्लासिक मार्केट में लॉन्च की जा चुकी हैं| आप सभी को याद दिला दें कि पिछले वर्ष महिंद्रा द्वारा ग्लोबल पिकअप कांसेप्ट का प्रदर्शन किया गया था संभावना है कि इसी को लॉन्च के बाद स्कार्पियो एक्स का नाम दिया जाएगा|
Mahindra Scorpio X Safety And Features
स्कार्पियो एक्स के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्कॉर्पियो एन के मुकाबले के फीचर से देखने को मिल सकते हैं| यह एक पिकअप ट्रक है इसलिए कई जगहों पर कुछ परिवर्तन होने की संभावना है| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें लेवल 2 Adas तकनीक होने की संभावना है| इस कार में 5G पर आधारित कनेक्टिविटी सुविधा होने की भी संभावना है|
Mahindra Scorpio X Engine
इस नई महिंद्रा स्कार्पियो एक्स के इंजन की बात करें तो यह सेकंड जेनरेशन ऑल अल्युमिनियम एम हॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा| यदि आने वाले समय में मार्केट में पेट्रोल इंजन की डिमांड होती है तो इसमें पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है| इस इंजन को सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक तथा सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा साथ ही इसमें चार ड्राइविंग मोड देखने को मिलेंगे नॉरमल मोड, घास बजरी बर्फ मोड, कीचड़ मोड और रेत वाला मोड देखने को मिलेगा|
Mahindra Scorpio X Launch Date In India
महिंद्रा स्कार्पियो एक्स के अगर भारतीय बाजार में लांच होने की बात करें तो यह पिकअप ट्रक 2025 तक लांच होने की संभावना है|
यहां भी पढ़े :- जाने फुल चार्ज करने पर कितने Km चलती है यह कार: Mahindra XUV 400 Price, Specifications, Safety
Mahindra Scorpio X Price In India
महिंद्रा स्कॉर्पियो एक्स पिकअप ट्रक के अगर प्राइस की बात की जाए तो इसकी कीमत 12 लाख रुपए से शुरू होकर 22 लाख रुपए होने की संभावना है| अभी तक इसके प्राइस को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है|
Mahindra Upcoming Car In India
स्कॉर्पियो एक्स पिकअप ट्रक की अगर बात करें तो यह बिक्री के लिए पहले विदेश में जा सकता है क्योंकि भारतीय बाजार में पिकअप का ज्यादा चलन नहीं है| महिंद्रा की इस साल आने वाली अपकमिंग कार की बात करें तो इसमें एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट, फाइव डोर महिंद्रा थार और एक्सयूवी 300 ईवी शामिल है|
Source – AutoCar
यहां भी पढ़े :- Mahindra Bolero Neo Price, Specifications, Safety, जबरदस्त फीचर्स के साथ