Mahindra Scorpio Classic : महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के नए मॉडल में 1 टच लेन चेंज इंडिकेटर और रियर वॉश एंड वाइपर जैसे शानदार कंफर्ट फीचर दिए गए हैं| इस नए मॉडल की लुक पहले से और भी जबरदस्त है|
Mahindra Scorpio Classic : स्कॉर्पियो क्लासिक का 2024 मॉडल मार्केट में लॉन्च हो चुका है| आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से महिंद्र स्कॉर्पियो के नए मॉडल क्लासिक के बारे में बताने जा रहे हैं| इस कार की पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े-
Mahindra Scorpio Classic OverView
मॉडल का नाम | स्कॉर्पियो क्लासिक |
कार निर्माता | महिंद्रा |
मॉडल वर्ष | 2024 |
कुल वेरिएंट | 2 |
वेरिएंट के नाम | S और S11 |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 60 लीटर |
Scorpio Classic S11 Specifications
Design: इसके डिजाइन की अगर बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी आइब्रो, डे टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), एलईडी टेल लैंप, क्रोम फ्रंट ग्रिल इंसर्ट, साइड क्लैडिंग, डायमंड कट अलॉय व्हील, पेंटेड साइड क्लैडिंग, स्की रैक, स्पॉइलर, फ्रंट फॉग लैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, बोनट स्कूप , सिल्वर फिनिश फेंडर बेज़ल, क्रोम फिनिश एसी वेंट और सेंटर हाई माउंट स्टॉप लैंप दिए गए हैं|
Comfort & Convenience: कंफर्ट एंड कन्वीनियंस फीचर्स की बात करें तो इसमें पीछे वाली सीट्स के लिए एसी वेंट, ड्राइवर सीट की हाइट एडजस्ट, आर्म रेस्ट फ्रंट सीटें, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और क्रूज़ कंट्रोल के बटन, फॉक्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, 7- कैप्टन चेयर 7- साइड फेसिंग सीटिंग का ऑप्शन, 7 – कैप्टन चेयर वेरिएंट तीसरी पंक्ति की हटाने योग्य सीटें दी गई है|
इसके साथ ही इसमें दरवाजो पर ट्रिम पावर विंडो स्विच, एंटी-पिंच और ऑटो रोल-अप स्मार्ट ड्राइवर विंडो, एक्सटेंडेड पावर विंडो, छत पर लगे सनग्लास होल्डर, 1 टच लेन चेंज इंडिकेटर, टिल्ट स्टीयरिंग, 12V पावर आउटलेट, रियर वॉश एंड वाइपर (एरोब्लेड वाइपर), रियर डिमिस्टर का फीचर भी देखने को मिलेगा|
इसमें रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, यूएसबी रीड और फॉलो-मी-होम हेडलैंप, लीड-मी-टू-व्हीकल हेडलैंप, हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट, हेडलैंप लेवलिंग स्विच, फुट स्टेप, रूफ लैंप, मोबाइल सेंटर कंसोल और बोतल होल्डर और कप होल्डर में पॉकेट दी गई है|
Safety Features: सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ड्राइविंग के समय रिमोट ऑटो डोर लॉक, डुअल एयरबैग (ड्राइवर + पैसेंजर के लिए), पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग, इंजन इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप (ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए) और स्पीड अलर्ट जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं|
Scorpio Classic Tyre, Brakes & Suspension
Tyre: बात अगर इसके टायर के बारे में करें तो इसमें रेडियल ट्यूबलेस टाइप के टायर दिए गए हैं| वहीं अगर टायर के साइज की बात करें तो इसमें 235/65 R17 साइज के टायर दिए गए हैं|
Brakes: इस कार के अगर ब्रेक की बात करें तो इसमें फ्रंट के लिए हाइड्रोलिक, वैक्यूम असिस्टेड सर्वो डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है|
Suspension: सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए फ्रंट डबल विश-बोन टाइप आईएफएस, रियर मल्टी लिंक कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दी गई है| इसके साथ ही इसमें हाइड्रोलिक, डबल एक्टिंग, टेलीस्कोपिक शॉक अब्जॉर्बर भी दिया गया है|
Mahindra Scorpio Classic Engine
इसमें डीजल 2.2L एमहॉक 4 सिलेंडर इंजन, ई एक्चुएटर के साथ वेरिएबल ज्योमेट्री टर्बोचार्जर, 4 वाल्व प्रति सिलेंडर, कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है| जो 3750 आरपीएम पर 97 Kw की मैक्स पावर और 1600 से 2800 आरपीएम पर 300 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है| इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से जोड़ा गया है|
Scorpio Classic Price
कीमत की अगर बात करें तो क्लासिक S वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,58,600 रुपए और टॉप वैरियंट क्लासिक S11 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17,34,800 रुपए है|
Mahindra Scorpio Classic EMI : अगर आप EMI Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|
News Source: Official Auto Mahindra