₹49,999 की कीमत पर एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 6 सेकंड में होगी बैटरी फुल चार्ज, मिलेगी लाइफटाइम बैटरी की वारंटी

Lectrix Ev Launched LXS Swap Smart Electric Scooter: लेक्ट्रिक्स ईवी कंपनी ने 49,999 रुपए की कीमत पर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है| इसकी खास बात यह है की इसकी बैटरी को आप सिर्फ 6 सेकंड में चार्ज कर सकते हैं साथ ही इसमें बैटरी की लाइफ टाइम वारंटी भी दी गई है|


Lectrix LXS Swap Smart Ev Scooter: Lectrix EV कंपनी सस्ते में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है| स्कूटर के बारे में जानकारी देने से पहले आपको कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं| यह कंपनी SAR Group की है| इस कंपनी द्वारा पहले भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 मॉडल लॉन्च किए गए हैं| यह स्कूटर अपने आप में खास इसलिए है क्योंकि इस स्कूटर की कीमत सिर्फ 49,999 रुपए रखी गई है| तो चलिए स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

6 सेकंड में होगी बैटरी चार्ज

इस स्कूटर में आपको अनलिमिटेड रेंज देखने को मिलेगी साथ ही इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में आपको सिर्फ 6 सेकंड का समय लगेगा| जैसे कि अब तक आप इसके नाम से समझ ही गए होंगे स्वैप स्मार्ट का मतलब आप कंपनी के चार्जिंग स्टेशन पर जाकर इसकी बैटरी को स्वैप कर सकते हैं| इस बैटरी की आपको लाइफटाइम वारंटी दी जाती है 

ऐसे करें होगी बैटरी स्वैप

बैटरी स्वैप करने के लिए सबसे पहले आपके नजदीकी चार्जिंग स्टेशन के पास जाना होगा| इसके बाद चार्जिंग स्टेशन पर एक बारकोड दिया गया होगा| उस बारकोड को आपको अपने मोबाइल से स्कैन करना होगा| इसके बाद अपने स्कूटर की बैटरी रखने के लिए आपके पास एक खाली स्लॉट ओपन होगा| उसमें आप अपनी स्कूटर की पुरानी बैटरी रख दें तथा उसके बाद ढक्कन बंद कर दें| इसके बाद आपके पास एक दूसरा स्टॉल ओपन होगा उसमें आपको फुल चार्ज बैटरी मिलेगी जिसे आप अपने स्कूटर में डालकर अपने सफ़र का आनंद ले सकते हैं|

₹49,999 की कीमत पर मिलेगा LXS Swap Smart इलेक्ट्रिक स्कूटर

कीमत की अगर बात करें तो जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि इसकी कीमत सिर्फ 49,999 रुपए है| 49,999 रुपए में यह स्कूटर आपके बिना बैटरी के दिया जाएगा| बैटरी के लिए इसकी आपको 2315 रुपए की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी| इस सब्सक्रिप्शन की खास बात यह है कि इससे आप अपनी बैटरी को महीने में अनलिमिटेड बार चार्ज कर सकते हैं| इसके लिए आपको अलग से अपनी जेब ढीली नहीं करनी होगी साथ ही इसमें आपको बैटरी प्रदर्शन गारंटी, स्वैप नेटवर्क तक पहुंच, मोबाइल पर स्मार्ट सुविधाएं भी उपलब्ध है|

इतने की होगी इसकी Emi

अगर आप इसको Emi पर लेना चाहते हैं तो आप उसे पर भी ले सकते हैं| यदि आप डाउन पेमेंट में एक भी रुपया नहीं देते हैं और 36 महीने के लिए इसकी Emi करवाते हैं तो आपको हर महीने 2699 रुपए की Emi राशि देनी होगी और अगर आप थोड़ी बहुत डाउन पेमेंट करना चाहते हैं तो आप हमारे इस EMi Calculator की मदद से अपनी Emi कैलकुलेट कर सकते हैं|

Conclusion (निष्कर्ष)

Lectrix Ev के स्कूटर की अगर बात करें तो यह काफी अच्छा ऑप्शन दे रहा है| इसमें आपको ना तो चार्जिंग के लिए इंतजार करना होगा और ना ही चार्जिंग का किसी तरह का झंझट होगा| अगर आप प्रतिदिन 40 से 50 दिन का सफर करते हैं| तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है और अगर आप 5 या 10 किलोमीटर का ही सफर करते हैं तो फिर आपके लिए यह अच्छा विकल्प नहीं होगा| इसे अच्छा है कि आप किसी दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ शिफ्ट हो जाए|

आपकी इसके बारे में क्या राय है अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर दें|

Source : Official Lectrix Ev

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट