250 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ KTM 250 Duke अपनी कंटाप लुक में मार्केट में उड़ाएगी गर्दा


KTM 250 Duke: अगर आप लोग भी लंबी राइड्स और स्टंट के शौकीन है तो संभल जाइए आपके लिए मार्केट में पेश की गई है केटीएम कंपनी द्वारा 250 ड्यूक| यह काफी जबरदस्त बाइक है| जिसका इंजन, माइलेज काफी जबरदस्त है| दमदार फीचर्स के साथ लांच हुई बाइक मार्केट में अपने अलग ही चर्चा में है| तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से केटीएम 250 ड्यूक के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक की अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

KTM 250 Duke Features

केटीएम 250 ड्यूक के फीचर के बारे में बात करेंगे तो इसके फीचर्स काफी लाजवाब है| यदि इस बाइक की लुक की बात करें तो इसकी लुक दिखने में काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक है| दिखने में शानदार यह बाइक सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है| इस बाइक के फ्यूल टैंक के बारे में बात करें तो यह 15 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिलती है|

वही इस बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो यह 176 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है| अगर इसकी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बारे में बात करें तो यह नई इनोवेशन 5 एलसीडी डिस्प्ले के साथ देखने को मिलता है| यदि इस बाइक के हेड लैंप की बात करें तो इसके हेडलैंप की लुक काफी शानदार है| यह फूल स्प्लिट एलईडी हेडलैंप के साथ देखने को मिलती है| 

KTM 250 Duke Engine

केटीएम 250 ड्यूक के इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन 249.07cc का है| वही उसके इंजन टाइप के बारे में बात करें तो इसका इंजन टाइप सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, FI इंजन है| इसके मैक्स पावर 9250 आरपीएम पर 22.8 kw(31 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो इसका मैक्स टॉर्क का 7250 आरपीएम पर 25 nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|

KTM 250 Duke Mileage 

KTM 250 Duke
KTM 250 Duke

अब हम इस आर्टिकल में केटीएम 250 ड्यूक के माइलेज के बारे में बात करेंगे| इसकी माइलेज के बारे में बात करें तो यह बाइक 30.08 km/l तक की माइलेज देती है| साधारण भाषा में कहें तो यह बाइक 1 लीटर में 30.08 km की दूरी तय करती है|

KTM 250 Duke Price

यदि इस बाइक के प्राइस की बात करें तो इसका मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 2,39,000 रुपए है| 

बाइक के कलर्स के बारे में बात करें के यह आपको दो रंगों में देखने को मिलती है| जो की क्रीमीक व्हाइट और इलेक्ट्रिक ऑरेंज है| दोनों ही रंग काफी शानदार है| दोनों ही रंगों में यह बाइक काफी एग्रेसिव और सुंदर लगती है|

KTM 250 Duke Brakes, Tyres & Suspension

केटीएम 250 ड्यूक के ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक 320 mm डिस्क विद रेडियल माउंटेड कैलीपर है और रियर ब्रेक 240 mm डिस्क विद फ्लोटिंग कैलीपर है| वहीं उसके टायर्स के बारे में बात करें तो यह शानदार ग्रिप के साथ देखने को मिलते हैं| अब हम आपको इसकी सस्पेंशन के बारे में बताएंगे सस्पेंशन की बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन WP APEX USD फोर्क्स, 43 mm डायमीटर है और रियर सस्पेंशन WP APEX मोनोशॉक, 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट