Kia Ev6: किआ इंडिया द्वारा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 लॉन्च कर दी गई है| इस कार में काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं| इसमें 5 स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, मूनस्केप को और याच ब्लू ऑन रंगो के विकल्प दिए गए हैं| किआ कि इस इलेक्ट्रिक कार में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं| यह कार दो जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी वेरिएंट्स में उपलब्ध है| जीटी लाइन रियर व्हील ड्राइव और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी ऑल व्हील ड्राइव में आती है|
Kia Ev6 ADAS
इसके ADAS में आपको काफी फीचर्स देखने को मिलेंगे| इसमें गो और स्टॉप फंक्शन के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) सिटी/पैदल यात्री/साइकिल चालक/जंक्शन टर्निंग, लेन कीप असिस्ट (LKA), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), लेन फॉलो असिस्ट (LFA), सेफ एग्जिट असिस्ट (SEA), रियर-क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस असिस्ट (RCTA) और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (BCA) जैसे फीचर्स ADAS में दिए गए हैं|
Kia Ev6 सेफ्टी फीचर्स
किआ EV6 में बहुत ही जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं| इसमें 8 एयरबैग, सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट, ब्रेक असिस्टेंट सिस्टम, वाहन स्थिरता प्रबंधन (VSM), आपातकालीन स्टॉप सिग्नल (ESS), मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट फ्रंट (MSLA) और रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड एंकर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं|
Kia Ev6 Features
किआ EV6 कार में ढेरो फीचर्स दिए गए हैं इसमें वाइड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एडाप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ ड्यूल एलइडी हेडलैंप, 31.24 सेमी (12.3 इंच) घुमावदार टचस्क्रीन नेविगेशन, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, सराउंड व्यू मॉनिटरिंग, ईवी रिमोट चार्जिंग कंट्रोल, ईवी रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, 14 स्पीकर के साथ मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्ट पावर टेल गेट दिया गया है|
इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट वन टच ऑटो अप/डाउन पावर विंडो, वेंटिलेटेड ड्राइवर और पैसेंजर सीटें, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 10 वे ड्राइवर पावर सीट, 10 वे फ्रंट पैसेंजर पावर सीट, डुअल जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर डिफॉगर, टायर मोबिलिटी किट (टीएमके), स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जर और स्मार्ट Key पुश बटन स्टार्ट के साथ दी गई है|
Kia Ev6 Charging & Range
EV6 में 350 Kw चार्जर के साथ 800 V अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी दी गई है जिससे कि इसको 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 18 मिनट का समय लगता है| किआ EV6 में 708 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दी गई है मतलब यदि आप इसे एक बार फुल चार्ज कर लेंगे तो यह 708 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है| इसमें मल्टी ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट दिए गए हैं| इसमें व्हीकल टू लोड लोड कनेक्टर भी दिया गया है जिससे कि आप अंदर और बाहर के लिए 3.6 Kw तक की पावर के लिए इस कनेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं| 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में यह 5.2 सेकंड का समय लेती है|
Kia Ev6 Battery & Motor
इस कर में 77.4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो की 350 Kw डीसी फास्ट चार्जर के साथ 10 से 80% चार्ज होने में 18 मिनट और 50 Kw डीसी फास्ट चार्जर के साथ 10 से 80% चार्ज होने में 73 मिनट का समय लेती है| अगर इसकी मोटर की बात करें तो दोनों वेरिएंट्स में स्थायी चुंबक तुल्यकालिक मोटर दी गई है| जीटी लाइन की मोटर 229 Ps की अधिकतम पावर और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी की मोटर 325 Ps की अधिकतम पावर और 605 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है|
Kia Ev6 Price
किआ EV6 कीमत की अगर बात करें तो जीटी लाइन वेरिएंट का शुरुआती प्राइस 60,95,000 रुपए है और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी का शुरुआती प्राइस 65,95,000 रुपए है|