Hyundai Verna 2024: प्रीमियम लुक ही नहीं, बल्कि फीचर्स में भी बहुत आगे है Verna 2024 मॉडल, नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हुंडई वरना एक बहुत ही प्रसिद्ध कार है| लोग वरना की कंफर्टनेस और स्टाइल को बहुत ही पसंद करते हैं और इसका माइलेज भी काफी हद तक अच्छा है| यह दिखने में भी बहुत आकर्षक कर है| हुंडई वरना कुछ इस तरह की कर है जैसे विश्व में यह पहले देखी ना गई हो|
Hyundai Verna Price 2024
Hyundai Verna Price के बारे में बात करें तो यह 11 लाख से स्टार्ट होती है और इसका टॉप मॉडल प्राइस 17.45 लाख तक का है| यह 14 वेरिएंट्स में ऑफर की जाती है| हुंडई का बेस मॉडल EX और टॉप मॉडल हुंडई वरना SX opt turbo DCT DT है|
Hyundai Verna 2024
Hyundai Verna की लुक के बारे में बात की जाए तो इसकी लुक बहुत ही प्रीमियम है| यह देखने में बहुत ही शानदार और खूबसूरत गाड़ी है| इसको देखते ही ग्राहक आकर्षित हो जाता है अन्यथा यह एक ऐसी कर है जिसे यदि एक बार व्यक्ति देख ले तो वह उसे दोबारा मुड़कर जरूर देखेगा| इसकी प्रीमियम लुक के चलते यह ग्राहकों में आकर्षण पैदा करती है|
Read Also :- Royal Enfield New Model 2024 : जबरदस्त लुक के साथ आने वाली Roadster 450,Classic 350 Bobber – जल्दी देखें
हुंडई वरना के फीचर्स
hyundai Verna 2024 के फीचर्स की बात की जाए तो यह मार्केट में बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है| हुंडई वरना में Horizon LED positioning lamp aur DRLs, Parametric connected LED tail lamp,base premium sound 8 speaker system और भी जैसे स्विचेबल टाइप इन्फोटेनमेंट एंड क्लाइमेट कंट्रोलर, कंट्रोलिंग फंक्शन ऑफ़ एयर कंडीशनिंग और इन्फोटेनमेंटआदि जैसे जबरदस्त फीचर्स है|
इंजन
हुंडई वेन्यू के अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5l Turbo Gdi Petrol इंजन दिया गया है| यह इंजन 1482 cc का है| इंजन की अगर मैक्सिमम पावर की बात की जाए तो यह 5500 rpm 00 पर 117.5 Kw(160 Ps) की अधिकतम पावर जेनरेट करता है साथ ही अगर इसके मैक्सिमम टॉर्क की बात की जाए तो यह 1500-3500 rpm पर 253 nm (25.8 kgm) का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
संरक्षा विशेषताएं
सभी वेरिएंट के लिए सुरक्षा सुविधाएँ
- एयरबैग्स (Driver and Passenger+Side and Curtain)
- हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
- इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण
- वाहन स्थिरता प्रबंधन
- ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- रियर पार्किंग सेंसर
- आपातकालीन रोक संकेत
- स्वचालित हेडलैम्प
- हेडलैम्प एस्कॉर्ट फ़ंक्शन
- Central Locking
- इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- टाइमर के साथ रियर डिफॉगर
- Seatbelt Reminder (All Seats)
- स्पीड अलर्ट सिस्टम
- सीट बेल्ट प्रेटेंसर (Driver and Passenger)
- 3 प्वाइंट सीट बेल्ट (All Seats)
- Immobilizer
- दोहरी हार्न
- आइसोफिक्स
- बर्गलर अलार्म
कुछ वेरिएंट के लिए सुरक्षा सुविधाएँ
- फ्रंट पार्किंग सेंसर (सिर्फ SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध)
- डायनामिक दिशानिर्देशों के साथ रियर कैमरा (सिर्फ SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध)
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (सिर्फ S, SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध)
- अंदर का रियर व्यू मिरर (Day and Night Mirror) (सिर्फ EX, S वेरिएंट में उपलब्ध)
- इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर (सिर्फ SX वेरिएंट में उपलब्ध)
- टेलीमैटिक स्विच के साथ ईसीएम (सिर्फ SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध)
- Foldable Key (सिर्फ EX, S वेरिएंट में उपलब्ध)
- Smart Key (सिर्फ SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध)
- Height Adjustable Front Seat Belts (सिर्फ SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध)
इन्फोटेनमेंट और कनेक्टिविटी सुविधाएँ
- 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (सिर्फ S, SX वेरिएंट में उपलब्ध है)
- 10.25 इंच एचडी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम (सिर्फ SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर (सिर्फ S, SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- हुंडई ब्लू लिंक (सिर्फ SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी (सिर्फ S, SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- Voice Recognition (सिर्फ S, SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- आगे और पीछे के स्पीकर (सिर्फ S, SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- फ्रंट ट्वीटर (सिर्फ SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (सिर्फ S, SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- बोस प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम (सिर्फ SX(O), SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है)
- ऑडियो और ब्लूटूथ नियंत्रण के साथ स्टीयरिंग व्हील (सिर्फ S, SX, SX(O), SX Turbo, SX(O) Turbo वेरिएंट में उपलब्ध है|