हुंडई की ये कार अपने बेस मॉडल में भी दे रही 6 एयरबैग जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर, कीमत है 8 लाख से भी कम

Hyundai Venue – E: हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल में 6 एयरबैग दिए गए हैं जिसका इंजन 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल है| इसमें आपकोटिल्ट स्ट्रिंग, फ्रंट यूएसबी चार्जर, बैटरी सेवर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसिस्ट कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं| 


Hyundai Venue – E: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हुंडई कंपनी द्वारा लांच की गई वेन्यू कार के बेस मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं इसका बेस मॉडल हुंडई वेन्यू E है जिस पर हम आपको इसके सेफ्टी फीचर्स, इंजन, कंफर्ट और कन्वीनियंस इसकी सीटिंग आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तथा विस्तार पूर्वक इसकी व्याख्या हमारे इस आर्टिकल में की जाएगी| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Hyundai Venue – E Features

यदि इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी जबरदस्त है| दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ इस गाड़ी ने मार्केट में एक अच्छी जगह बनाई है| 

Engine: यदि इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है| यदि इस गाड़ी के डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो यह 1197 cc की है| इसके मैक्स पावर की बात करें तो यह 6000 आरपीएम पर 61 (83) ps तक की अधिकतम पावर जनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क के बारे में बात करें तो यह 4000 आरपीएम पर 113.8 kg.m तक की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है 

Safety: अब अगर इसकी सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके सेफ्टी फीचर्स काफीअच्छे हैं| इस गाड़ी में आपको आप की सेफ्टी के लिए एयरबैग देखने को मिलते हैं| यह एयरबैग ड्राइवर और पैसेंजर, साइड, कर्टन में मिलते हैं| सिर्फ यही नहीं इसमें आपको अन्य जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स जैसे ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, इनसाइड रियर व्यू डे एंड नाइट मिरर, सेंट्रल लॉकिंग, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, इमोबिलाइजर और आइसोफिक्स जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेंगे| 

Hyundai Venue Back Side
Hyundai Venue Back Side

Exterior:- यदि इस कार के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो यह काफी जबरदस्त लुक देती है| इस गाड़ी के हेड लैंप्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको हैलोजन लैंप्स देखने को मिलेंगे साथ ही में इसके फ्रंट ग्रिल की बात करें तो इसका फ्रंट ग्रील आपको डार्क क्रोम के साथ नजर आएगा| यदि इस गाड़ी के फ्रंट और रियर बंपर के बारे में बात करें तो तो यह बॉडी कलर्ड बंपर के साथ नजर आएंगे| और इस गाड़ी के आउट साइड डोर हैंडल्स के बारे में बात करें तो यह डोर हैंडल्स बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स है| वही इस गाड़ी के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट के बारे में बात करें तो यह आपको सिल्वर रंग के साथ नजर आएगी| वहीं इसके व्हील्स के बारे में बात करें तो यह आर15 (डी=380.2 मिमी) व्हील कवर के साथ स्टील के व्हील के साथ देखने को मिलते हैं| 

Interiors:- इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में बात करें तो इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है| इसका इंटीरियर आपको दो टोन ब्लैक एंड ब्राउन कलर के साथ नजर आएगी| यदि इस गाड़ी के सीट के बारे में बात करें तो तो इसकी सीट्स आपको फैब्रिक अपहोलस्ट्री के साथ देखने को मिलती है| यदि इस गाड़ी के इंसाइड डोर हैंडल्स के बारे में बात करें तो यह आपको मेटल फिनिश के साथ नजर आएंगे| और तो और आपको इस गाड़ी में फ्रंट एंड रेयर डोर मैप पॉकेट भी देखने को मिलेंगे|

Seating:- अब हम आपको इस गाड़ी की सीटिंग के बारे में बताएंगे| इसमें आपको फ्रंट एंड रेयर सीट एडजेस्टेबल हेडरेस्ट देखने को मिलता है साथ ही में आपको टू स्टेप रियल रीक्क्लानिंग सीट्स और 60:40 स्प्लिट रियर सीट मिलती है| 

Comfort & Convenience:- बेस मॉडल केकंफर्ट और कन्वीनियंस के बारे में बात करेंतो यह बहुत अच्छे हैं इसमें आपको फ्रंट पावर विंडो, मैन्युअल एसी, टिल्ट स्टेरिंग, फ्रंट यूएसबी चार्जर (सी टाइप), फ्रंट पावर आउटलेट, इंटरमिटेंट वेरिएबल फ्रंट वाइपर, लेन चार्ज इंडिकेटर और बैटरी सेवर और एएमएस जैसे कंफर्ट और कन्वीनियंस देखने को मिलते हैं|

Hyundai Venue – E Price

यदि इस बेस मॉडल के प्राइस के बारे में बात करें तो मार्केट में इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत (न्यू दिल्ली में) 7,94,100 रुपए है| प्राइस के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हुंडई की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं|

अगर आप Hyundai Venue EMI के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट