हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में हुई नई अपडेट! हुंडई IONIQ 5 में मिलेंगे अब नए कलर ऑप्शन, मार्केट में बढ़ाने वाली है डिमांड

Hyundai IONIQ 5 New Update: हुंडई IONIQ 5 में नई अपडेट निकल कर सामने आई है| इस लग्जरी कार में अब नए इंटीरियर और एक्सटीरियर रंग देखने को मिलेंगे| हुंडई की यह कार अब 4 एक्सटीरियर रंगों में मिलेगी|


Hyundai IONIQ 5: हुंडई कंपनी द्वारा अपने लग्जरी मॉडल IONIQ 5 को अपडेट किया गया है| अब इस कार में 4 रंगों के ऑप्शन देखने को मिलेंगे| जिसमें मिडनाइट ब्लैक पर्ल, ऑप्टिक व्हाइट, टाइटन ग्रे और ग्रेविटी गोल्ड मैट रंग शामिल है साथ ही इसमें टाइटन ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक नए इंटीरियर रंग भी देखने को मिलेंगे| तो चलिए इस कार के फीचर्स की तरफ कुछ नजर डालते हैं-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

IONIQ 5 में मिलते हैं यह लग्जरी फीचर्स

इसके अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 31.19 सेमी (12.3″) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट नेविगेशन के साथ, कॉलम प्रकार की शिफ्ट-बाय-वायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी), हैंड्स फ्री स्मार्ट पावर टेल गेट हाइट एडजेस्टमेंट के साथ और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ गर्म बाहरी शीशे जैसे एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर देखने को मिलते हैं साथ ही इसमें लेवल 2 ADAS के साथ 21 फीचर्स दिए गए हैं|

सेफ्टी फीचर्स की तरफ नजर डालें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, मल्टी कोलाइजन अवॉइडेंस ब्रेक, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक पावर, चाइल्ड लॉक, इलेक्ट्रिक क्रॉनिक मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे ढेर सारे सेफ्टी फीचर देखने को मिलते है| 

IONIQ 5 मोटर स्पेसिफिकेशन

इस कार के अगर स्पीड की बात करें तो यह 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ने में 7.6 sec का समय लेती है| Hyundai IONIQ 5 कार की मोटर के मैक्सिमम पावर की बात करें तो यह 160 kw ( 217 ps) की मैक्सिमम पावर और 350 nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है|

चार्जिंग की अगर बात करें तो 11 kW AC wallbox चार्जर के साथ फुल चार्ज होने में 6 h 55 min का समय लेती है और DC Charging (10% to 80%)  50 kW का चार्जर 57 min और 350 kW  का चार्जर 18 min का समय लेता है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट