Hero HF Deluxe: इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ का सिस्टम भी देखने को मिलेगा| यदि गलती से आपका साइड स्टैंड लगा होगा तो आपका इंजन स्टार्ट नहीं होगा| इसमें आपको इंजन कट ऑफ एट फॉल ऑप्शन भी देखने का मिलेगा| यदि गलती से आपकी बाइक गिर जाती है तो आपका इंजन ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा|
Hero HF Deluxe का 2024 मॉडल मार्केट में आ चुका है| इस मॉडल की बात करें तो इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं| इसमें कुल चार वेरिएंट दिए गए हैं| हीरो एचएफ डीलक्स में 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है| हीरो मोटोकॉर्प की बात करें तो हीरो कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने बाइक के मॉडलों में बदलाव किए जाते हैं| जिससे ग्राहकों को और भी सुविधा तथा आराम उपलब्ध करवाया जा सके| इस बाइक की अगर ARAI माइलेज की बात की जाए तो यह 1 लीटर में 70 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है|
HF Deluxe Price
एचएफ डीलक्स की अगर कीमत की बात की जाए तो आप सभी को बता दें कि इस बाइक में कुल चार वेरिएंट आते हैं| डीलक्स ब्लैक एंड एसेंट की एक्स शोरूम कीमत 59,998 रुपए है| वहीं अगर दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो इसका दूसरा वेरिएंट डीलक्स ड्रम ब्रेक किक स्टार्ट की कीमत 61,620 रुपए है| डीलक्स ड्रम ब्रेक सेल्फ स्टार्ट की कीमत 67,268 रुपए है| डीलक्स I3S ड्रम ब्रेक सेल्फ स्टार्ट की कीमत 68,768 रुपए है| बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम कीमतें हैं|
कृपया ध्यान दें ऊपर बताई गई एक्स शोरूम कीमत दिल्ली के आधार पर बताई गई हैं आपके राज्य के अनुसार इसमें कुछ अंतर हो सकता है| इसके लिए आप अपने निकटतम हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप में संपर्क कर सकते हैं|
Hero HF Deluxe Engine
एचएफ डीलक्स की अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें 97.2 सीसी का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन आता है| इसमें सेल्फ स्टार्ट की सुविधा भी उपलब्ध है| इसके अगर फ्यूल सिस्टम की बात की जाए तो इसमें एडवांस्ड प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है| वहीं अगर इसकी पावर की बात की जाए तो यह 8000 आरपीएम पर 5.9 Kw की अधिकतम पावर प्रदान करता है साथ ही साथ यह 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट करता है|
यहां भी पढ़े :- मार्केट में खलबली मचा रही हीरो की सबसे सस्ती बाइक Hero HF 100, 70 किलोमीटर की माइलेज के साथ
Hero HF Deluxe Features
इसके अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें गजब के फीचर दिए गए हैं| Hero HF Deluxe में आपको ऑल वेदर इजी स्टार्ट इजी स्टार्ट फीचर भी देखने को मिलेगा| इस फीचर से आप अपनी बाइक को किसी भी मौसम में आसानी से स्टार्ट कर पाएंगे| इसमें आपको साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ का सिस्टम भी देखने को मिलेगा| यदि गलती से आपका साइड स्टैंड लगा होगा तो आपका इंजन स्टार्ट नहीं होगा| इसमें आपको इंजन कट ऑफ एट फॉल ऑप्शन भी देखने का मिलेगा| यदि गलती से आपकी बाइक गिर जाती है तो आपका इंजन ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा|
HF Deluxe Tyre & Suspension
इसके अगर पहियों की बात की जाए तो इसका अगला पहिया 2.75×18 -4 PR/42P तथा पिछला पहिया 2.75×18 – 6PR/48P टाइप में आता है| इसमें आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे| वहीं अगर इसकी सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अवशोषक फ्रंट सस्पेंशन दी गई है| रियर सस्पेंशन की बात करें तो इसमे 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंगआर्म दी गई है|
HF Deluxe Brakes
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के अगर ब्रेक की बात की जाए तो इसके अगले पहियों के लिए ड्रम ब्रेक 130 mm दी गई है| वहीं अगर पिछले पहिए के ब्रेक की बात की जाए तो उसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक 130 mm दी गई है|
यहां भी पढ़े :- स्पोर्टी लुक के साथ हीरो Xtreme 200S 4v का नया मॉडल लॉन्च, गजब के न्यू फीचर्स के साथ