Bajaj New Pulsar 220 F: बजाज कंपनी द्वारा लांच की गई यह बाइक बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली है| यदि इसकी लुक की बात करें तो यह काफी गजब की लुक देती है| यही नहीं इसके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं| अच्छे फीचर्स और गजब लुक के साथ इस बाइक ने मार्केट में अपनी अलग जगह बनाई है| आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पल्सर 220 F के बारे में कुछ विशेष जानकारी देने जा रहे हैं| इस आर्टिकल में बाइक के फीचर्स, इंजन, माइलेज, प्राइस, कलर,ब्रेक और सस्पेंशन आदि के बारे में बताने जा रहे हैं| संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे-
Pulsar 220 F Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स काफी जबरदस्त है| न केवल फीचर बल्कि इसकी लुक भी काफी गजब की है| यदि इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसका टेल लैंप अल्ट्रा स्टाइलिश एलईडी लाइट के साथ देखने को मिलता है| वहीं इसकी सीट स्प्लिट सीट है जो की बैठने में काफी कंफर्टेबल है| इस बाइक में ग्राफिक लेजर एजड ग्राफिक्स है| साथ ही में इसका साइलेंसर गहरे काले रंग का है जो की एक जबरदस्त लुक देता है| यदि इस बाइक के टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस बाइक में आपको फाइव स्पीड एडजेस्टेबल नाइट्रॉक्स रियर सस्पेंशन है जो की अच्छी राइड कंट्रोल और बेहतर हैंडलिंग को सुनिश्चित करता है|
सीट के मटेरियल की बात करें तो इसका सीट मटेरियल काफी अच्छी क्वालिटी का है जो कि इस बाइक को प्रीमियम लुक देता है और आपका कंफर्ट लेवल को बनाए रखने में सहायता करता है| यदि इस बाइक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको 280 mm फ्रंट ब्रेक 230 mm रियरा ब्रेक देखने को मिलता है| साथ ही मैं आपको इसमें सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिलेगा| इसके टायर काफी मात्रा में ब्रोड है| इसके हेड लैंप की बात करें तो इसका हेड लैंप ब्लो – प्रोजेक्टर लैंप 55W, हाई – एलिप्सोडियल लैंप 55W, AHO के साथ (ऑटो हेडलैंप ऑन) के साथ देखने को मिलता है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm की है|
Pulsar 220 F Engine
पल्सर 220 F के इंजन की बात करें तो इसका इंजन टाइप ट्विन स्पार्क डीटीएस-आई एफ आई इंजन, ऑयल कूल्ड है| वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसका इंजन 220 cc का है| यदि इसके मैक्स पावर की बात करें तो इसका मैक्स पावर 8500 आरपीएम पर 15 kW (20.4 PS) तक की अधिकतम पावर जनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क की बात करें तो इसका मैक्स टॉर्क 7000 आरपीएम पर 18.55 Nm तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Pulsar 220 F Mileage
बजाज पल्सर 220 F के माइलेज की बात करें तो एआरएआई के मुताबिक इसकी माइलेज 40 km\l है जो की एक बेहतरीन माइलेज है| 1 लीटर में यह बाइक 40 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है|
Pulsar 220 F Price
यदि इस बाइक के प्राइस की बात करें तो इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,37,709 रुपए है|
Pulsar 220 F Colors
अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पल्सर 220 F के कलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक में आपको ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड और ब्लैक सिल्वर रंग देखने को मिलता है| जो कि इस बाइक की लुक को और बढ़ता है|
Bajaj Pulsar 220 F Brakes & Suspension
यदि इस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन की बात करें इसकी फ्रंट ब्रेक 280 mm डिसक है और रियर ब्रेक 230 mm डिसक है| वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक विद फ्रिक्शन बुश के साथ देखने को मिलती है और इस रियर सस्पेंशन फाइव स्पीड एडजेस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक ऑब्जर्वर है|
New Pulsar 220 F Tyres
पल्सर 220 एफ के टायर्स की बात करें तो इसके टायरस वाइड है| इसके दोनों ही टायर ट्यूबलेस है, जो की एक बहुत ही शानदार ग्रिप बनाए रखता है| यदि इसके फ्रंट टायर की बात करें तो इसका फ्रंट टायर 90/90 – 17 Tubeless है और रियर टायर 120/80 – 17 Tubeless है|