17 पैसे में 1 किलोमीटर चलेगा Joy का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिलेंगे शानदार फीचर, देखें पूरी अपडेट

Joy Wolf Plus Electric Scooter: Joy कंपनी का वुल्फ प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर 17 पैसे की बिजली से 1 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है| शानदार फीचर्स के साथ यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आया है|


Joy Wolf Plus Electric Scooter: अगर आप भी एक शानदार और जबरदस्त इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश में है तो आपकी तलाश यहां पर खत्म होने वाली है क्योंकि हम आपको एक गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं| यह स्कूटर कोई और नहीं जॉय कंपनी द्वारा लांच की गई वोल्फ प्लस है| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए बन रहे हमारे इस आर्टिकल के साथ-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Joy Wolf Plus Feature

सबसे पहले आपको इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में बताएंगे इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको शानदार स्पीड, पावरफुल बैटरी और मैग्नीफाइंग फीचर्स देखने को मिलते हैं| यह स्कूटर चार्ज करने में बहुत ही आसान है| इसकी बैटरी आपको डिटैचेबल वे में देखने को मिलती है जिसको आप आसानी से निकाल कर अपने घर में चार्ज कर सकते हैं| इसके लिए आपको कहीं भी चार्जिंग स्टेशन ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है| यह स्कूटर आपको ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन, ओवर डिस्चार्ज प्रोटेक्शन, ओवर करट प्रोटक्शन, बैलेंस प्रोटेक्शन, स्टेटिक प्रोटेक्शन और टेंपरेचर प्रोटेक्शन भी प्रदान करता है जो कि आपकी सेफ्टी को बनाए रखता है|

यही नहीं वुल्फ प्लस बाइक स्कूटर आपको लिथियम आयन बैट्री सेंसर के साथ देखने को मिलती है जो की आपको इसमें आने वाली प्रॉब्लम को आईडेंटिफाई करने और साथ ही डैमेज को ठीक करने में सक्षम है| इस स्कूटर में आपको क्लॉक भी देखने को मिलती है जिसमें आप टाइम देख सकते हैं| यही नहीं इस स्कूटर में यह आपको एसिस्टेड नेवीगेशन मोड, एक्सपेक्टेड रेंज, टोटल किलोमीटर ड्रिवन और करंट राइड इसमें देख सकते हैं| यदि इस स्कूटर के बूट स्पेस के बारे में बात करें तो यह अल्फा साइज बूट स्पेस के साथ देखने को मिलती है|

Joy Wolf Plus Electric Scooter
Joy Wolf Plus Electric Scooter

इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसका स्टोरेज सिस्टम काफी एक्स्ट्रा लार्ज है| यह स्कूटर आपकी सिक्योरिटी को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है| इस स्कूटर में आपको थेफ्ट प्रोटक्शन देखने को मिलता है अगर यह स्कूटर बिना अनलॉकिंग के एक्सेस करी जाती है तो इसमें अलार्म जनरेट होता है और इसकी अपडेट आपका फोन में भी आ जाती है| अथवा फोन के माध्यम से आप अपनी स्कूटर को ट्रैक भी कर सकते हैं| 

Joy Wolf Plus Range

यदि इस स्कूटर के रेंज के बारे में बात करें तो इसकी रेंज काफी दमदार है| यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 88 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है| साधारण भाषा में कहे तो यह स्कूटर 17 पैसा में 1 किलोमीटर की दूरी तय करती है|

Joy Wolf Plus E-Scooter Battery & Charging

यदि इस स्कूटर की बैटरी और चार्जिंग के बारे में बात करें तो इसकी बैटरी तथा चार्जिंग काफी जबरदस्त है| इसकी पावरफुल बैटरी आपको 60V 36.4AH, लिथियम-आयन के साथ देखने को मिलती है|अब इसकी चार्जिंग के बारे में बात करें तो इसका चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे तक का है| साधारण भाषा में कहा जाए तो यह 4 से 5 घंटे में आसानी से चार्ज हो जाती है| 

Joy Wolf Plus E-Scooter Brakes & Tyres

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके ब्रेक्स और टायर्स के बारे में बताने जा रही हैं| इसकी ब्रेक्स और टायर काफी जबरदस्त है जो कि आपकी सेफ्टी को बनाए रखते हैं| अब इसके टायर्स के बारे में बात करें तो इसकी टायर्स का दोनों ही ट्यूबलेस है जो की जबरदस्त ग्रिप के साथ आपको स्मूथ राइडिंग प्रदान करते हैं| 

Joy Wolf Plus Electric Scooter Suspension

Joy Wolf Plus की सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिलती है जो कि आपको जबरदस्त और कंफर्टेबल राइड प्रदान करता है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट