Hyundai i20 N Line: आज हम आपको हुंडई i20 एन लाइन के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ लांच हुई यह गाड़ी ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करती है| हमने आपको नीचे इस गाड़ी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है| इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे|
Hyundai i20 N Line Features
इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स काफी दमदार है| अब हम आपके स्तर के सेफ्टी फीचर के बारे में बताइए जिसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम इवीडी के साथ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे जबरदस्त और गजब के सेफ्टी फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं|
वहीं इसके इंपॉर्टेंट और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसका एंटरटेनमेंट सिस्टम 26.03 cm (10.25″) एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट एवं नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलता है| इस गाड़ी में आपको यूएसबी कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है साथ ही में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है| इसके अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, ओवर-द-एयर (ओटीए) मैप अपडेट के साथ हुंडई ब्लूलिंक, एलेक्सा के साथ होम-टू-कार (H2C) जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं|
कंफर्ट और कन्वीनियंस की बात करें तो आपको इस गाड़ी में एक शानदार सनरूफ देखने को मिलता है वह सनरूफ स्मार्ट इलेक्ट्रिक और वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आता है इसमें आपको वायरलेस चार्जर, पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, और कंडीशनिंग, सेंजर वैनिटी मिरर, क्लच फुट्रेस्ट जैसे जबरदस्त और कंफर्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं|
Hyundai i20 N Line Engine
इस कार की इंजन के बारे में बात करें तो इसका इंजन टाइप 1.0 एल टर्बो जीडीआई है| इसका 998 cc का है| यदि इसकी मैक्स पावर की बात करें तो यह 6000 आरपीएम पर 88.3 kW (120 PS) तक का अधिकतम पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क की बात करें तो यह 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm (17.5 kgm) तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
Hyundai i20 N Line Mileage
हुंडई i20 एन लाइन की माइलेज के बारे में बात करें तो एआरएआई के मुताबिक 20 km/l तक की माइलेज प्रदान करता है जो की एक काफी दमदार माइलेज है|
Hyundai i20 N Line Price
इसके शुरुआती वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस (नई दिल्ली में) 9,99,500 रुपए और टॉप वैरियंट का एक्स शोरूम प्राइस (नई दिल्ली में) 12,51,800 रुपए है|
अगर आप Hyundai i20 N Line के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Emi Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं|
यदि इस गाड़ी के बॉडी कलर के बारे में बात करें तो यहां आपको डुएल टोन और मोनोटोन दोनों में देखने को मिलता है| डुएल टोन में इस गाड़ी का रंग थंडर ब्लू विद एबीस ब्लैक रूफ और एटलस वाइट विद एबीस ब्लैक रूफ और मोनोटोन में थंडर ब्लू, एबीस ब्लैक, एटलस व्हाइट, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे के साथ देखने को मिलती है|
Hyundai i20 N Line Brakes, Tyres & Suspension
अब हम आपको i20 एन लाइन के ब्रेक, टायर्स और सस्पेंशन के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसकी ब्रेक के बारे में बात करें तो इसकी दोनों ही ब्रेक्स डिस्क है| वहीं इसके टायर्स के बारे में बात करें इसके दोनों ही टायर ट्यूबलेस हैं और इसका फ्रंट टायर 195/55 आर 16 (डी = 405.6 mm) डायमंड कट अलॉय व्हील है और रियर टायर 195/55 आर 16 (डी = 405.6 mm) डायमंड कट अलॉय व्हील है अब हम इसकी सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसको फ्रंट सस्पेंशन मैकफ़र्सन स्ट्रट है और रियर सस्पेंशन कपल्ड टूरिजन बीम एक्सल है|