307 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज दे रही अल्ट्रावायलेट की ये बाइक! मिलेगी 152 Km की टॉप स्पीड, कीमत है इतनी


Ultraviolette F77: घूमने फिरने की शौकीन लोगों के लिए हमारे पास एक बहुत ही विशेष सूचना है| आपको हम बता दें की अल्ट्रावायलेट कंपनी के द्वारा एक बहुत ही शानदार बाइक को लांच किया गया है| इस बाइक का नाम F77 है| यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो कि आपको काफी शानदार रेंज प्रदान करती है| आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अल्ट्रावायलेट f77 के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अब तक बन रहे-

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Ultraviolette F77 Features

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से f77 के कुछ जबरदस्त और लाजवाब फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं| इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको शानदार रेंज के साथ देखने को मिलती है| वहीं इसकी डिजाइन की बात करें तो यह एफ सीरीज जेट इंस्पायर्ड सीरीज है| यदि इस बाइक के एरो सरफेस के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको सुपरसोनिक सिल्वर, स्टेल्थ ग्रे और प्लाज्मा रेड में देखने को मिलती है| यदि इस बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है|

इस बाइक के पिक पावर की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट्स में इसकी अलग-अलग पावर है और इनका पिक टॉर्क भी वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग है| F77 ओरिजिनल में इसका पिक पावर 27 kw(36.2 hp), F77 रेकोन की पावर 29 kw(38.8 hp), F77 स्पेस एडिशन की पिक पावर 30.2 kw(40.5 hp) है| वहीं इन बाइक्स के टॉर्क पावर की बात करें तो f77 ओरिजिनल की टॉर्क पावर 85 nm, F77 रेकोन की 95 nm, F77 स्पेस एडिशन टॉर्क पावर 100 nm तक की है|

वही इन सब वेरिएंट्स के मैक्स स्पीड, एक्सीलरेशन (0-60) और एक्सीलरेशन (0-100) की बात करें तो f77 ओरिजिनल की मैक्स स्पीड 140 km/h, F77 रेकोन की 147 km/h और F77 स्पेस एडिशन की मैक्स स्पीड 152 km/h है| F77 ओरिजिनल 3.4 सेकंड में (0-60) की स्पीड, F77 रेकोन 3.1 सेकंड में (0-60) की स्पीड और, f77 स्पेस एडिशन 2.9 सेकंड में (0-60) की स्पीड पकड़ता है और (0-100) की स्पीड पकड़ता में यह तीनों वेरिएंट्स f77 ओरिजिनल 8.3 सेकंड, रेकोन 8.0 सेकंड और f77 स्पेस एडिशन 7.8 सेकंड तक का समय लेता है|

सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो यह एलईडी हेडलाइट विद अल्ट्रा वी पोजीशन लाइट फ्रंट टर्न सिग्नल एलईडी लाइट टेललाइट असेंबली ड्यूल एलईडी लाइट की विद ए सेंट्रल एलईडी ब्रेक लाइट रेयर एंड फ्रंट हजार्ड लाइट साइड स्टैंड सेंसर लॉकडाउन मोड इमरजेंसी कांटेक्ट अलर्ट और क्रेश सेंसर के साथ देखने को मिलता है| इस बाइक में आप आसानी से एलटीई कनेक्टिविटी विद इंटीग्रेटेड सिम के साथ आती है| इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट ब्लूटूथ 5, ब्लूटूथ लो एनर्जी के साथ देखने को मिलता है| 

Ultraviolette F77 Range

अल्ट्रावायलेट f77 की रेंज के बारे में बात करें तो इसके f77 ओरिजिनल की रेंज 206 किलोमीटर, F77 रेकोन की रेंज 307 किलोमीटर और f77 स्पेस एडिशन की रेंज 307 किलोमीटर तक की है| एक सिंगल चार्ज पर वेरिएंट्स के हिसाब से यह सभी किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं|

इस बाइक के वेरिएंट्स के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको तीन अलग वेरिएंट्स में देखने को मिलती है| जो की f77 ओरिजिनल, f77 रेकोन और f77 स्पेस एडिशन है| 

Ultraviolette F77 Battery, Motor & Charging

अब हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा f77 की बैटरी, मोटर और चार्जिंग के बारे में बताने जा रहे हैं| सबसे पहले इसकी बैटरी की बात करें तो F77 ओरिजिनल का बैटरी पैक SRB7और एनर्जी कैपेसिटी 7.1 KWH और f77 रेकोन, f77 स्पेस एडिशन का बैट्री पैक SRB10 और एनर्जी कैपेसिटी 10.3 KWH है|

Ultraviolette F77 Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक की अगर कीमत की बात करें तो ओरिजिनल वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 3,80,000 रुपए और रेकोन वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 4,55,000 रुपए है|

Ultraviolette F77 Tyres, Brakes & Suspension

इस बाइक के टायर्स, ब्रेक्स और सस्पेंशन की बात करें तो यह सब काफी जबरदस्त और लाजवाब है| पहले इसके टायर्स की बात करें तो इसके फ्रंट टायर 110/70 R17 और रियर टायर 150/60 R17 के साथ देखने को मिलता है| अब ब्रेक्स के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट ब्रेक 320 mm डिस्क और रियर ब्रेक 230 mm है और वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक विद डायमीटर ऑफ 41mm है और रियर सस्पेंशन मोनाशोक प्रीलोड एडजेस्टेबल है|

Google News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News ☆ Follow

Leave a Comment

New Ather Rizta लेवल 2 ADAS जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3XO मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ नई Pulsar NS200 करेगी सबकी हवा टाइट