New TVS Star City Plus: टीवीएस के द्वारा बहुत सी बाइक को लॉन्च किया गया है और उन सभी बाइक्स के बहुत से फीचर्स हैं| इसी तरह से टीवीएस कंपनी द्वारा बाइक को लांच किया गया है| उस बाइक का नाम स्टार सिटी प्लस है| अब तक आप समझ ही चुके होंगे कि आज हम आपको टीवीएस स्टार सिटी प्लस के बारे में बताने जा रहे हैं|
यह एक बहुत ही बेहतरीन और लाजवाब बाइक है| इसके फीचर्स की बात करें या इंजन की बात करें या फिर उसके रंगों और माइलेज की बात करें हर कुछ इस बाइक का हटके है| आज हम आपको इस बाइक की हर तरह की जानकारी देने जा रहे है| इसकी संपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे-
TVS Star City Plus Features
टीवीएस स्टार सिटी प्लस फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स काफी लाजवाब और धमाकेदार है यदि इस बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो तो इसकी परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है| इस बाइक में भी आपको ETFi टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है| यह टेक्नोलॉजी आपकी बाइक की ओवरऑल सारी परफॉर्मेंस को बढ़ाती है तथा इसको और बेहतरीन बनाती है चाहे माइलेज हो या अच्छी स्टार्टिंग एबिलिटी या फिर उसकी उपयुक्त पिकअप हर चीज को बेहतरीन ETFi टेक्नोलॉजी बनाती है| इस बाइक का इंजन भी काफी दमदार है जिसके चलते इसकी माइलेज भी जबरदस्त है| वही इस बाइक के स्टाइल की बात करें तो यह बाइक काफी हद तक स्टाइलिश है|
इसके हेडलाइट की बात करें तो उसका हेड लैंप दिखने में काफी शानदार है जो एलईडी लाइट के साथ देखने के लिए मिलता है| बाइक के मफलर गार्ड की बात करें तो यह आपको डुएल टोन मफलर गार्ड इको थर्स्ट लोगो के साथ दिखने को मिलता है| वही इस बाइक के मिरर्स की बात की जाए तो यह आपको बहुत ही शानदार डुएल टोन रंग में देखने को मिलते हैं जो आपकी बाइक को एक बेहतरीन और प्रीमियम लुक देते हैं| अगर इसके लोगो की बात करें तो यह आपको 3D प्रीमियम लोगो के साथ स्टार सिटी प्लस के नाम से देखने को मिलता है|
कंफर्ट की बात की जाए तो यह काफी हद तक कंफर्टेबल है| इस बाइक का डिजाइन ह्यूमन सेंट्रिक डिजाइन है जिसमें की आपको क्लोजर हेंडलबार,स्क्लप्टेड फ्यूल टैंक,और एक शानदार और कंफर्टेबल सीट देखने को मिलती है| इस बाइक के सीट की बात करें तो यह आपको प्रीमियम डुएल टोन में देखने को मिलती है जो की एक गजब की लुक देती है| इस बाइक में आपको मल्टी फंक्शन कंट्रोल भी देखने को मिलता है जो कि आपको इकोमीटर और सर्विस रिमाइंडर के साथ देखने को मिलता है|
इस बाइक का सबसे शानदार फंक्शन यह है कि इसमें आपको एक यूएसबी चार्जर भी देखने को मिलता है जिसमें आप राइड के दौरान अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं| इस बाइक में आपको MF बैटरी भी देखने को मिलती है| इस बाइक के इंश्योरेंस की बात की जाए तो उसमें आपको 5 साल तक की वारंटी देखने को मिलती है| यदि इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो यह 10 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है और इसका इंजन ऑयल 1 लीटर का है| वही ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm का है|
TVS Star City Plus Engine
टीवीएस स्टार सिटीप्लस इंजन की बात करें तो इसका इंजन काफी दमदार और पावरफुल है| इसके इंजन टाइप की बात करें तो इसका इंजन टाइप ईटी – एफआई इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी देखने को मिलता है| इसका इंजन 110 cc का है| यदि मैक्स पावर की बात करें तो यह 7350 आरपीएम पर 6.03 KW तक का पावर जेनरेट करता है| वहीं इसके मैक्स टॉर्क की बात करें तो 4500 आरपीएम पर 8.7 NM तक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है|
TVS Star City Plus Mileage
इस बाइक की माइलेज काफी शानदार है| ईटीएफआई टेक्नोलॉजी के द्वारा इसकी माइलेज 15% तक अधिक होती है जो की एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है| एआरएआई के मुताबिक इस बाइक की माइलेज 66.34 KM/H है| सामान्य भाषा में कहां जाए तो यह बाइक 1 लीटर में 66.34 KM की दूरी तय करती है| जो की एक बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस है|
TVS Star City Plus Variants
बाइक के वेरिएंट की बात करें तो यह आपको दो अलग-अलग डिफरेंट वेरिएंट्स डिस्क और ड्रम में देखने को मिलता है|
TVS Star City Plus Colors
यदि इस बाइक के कलर्स के बारे में बात करें तो यह आपको अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग रंगों में देखने को मिलती है| डिस्क वेरिएंट में यह ब्लैक रेड, ब्लू सिल्वर और ग्रे ब्लैक में देखने को मिलती है और ड्रम वेरिएंट में यह बाइक आपको पांच रंग ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड, ब्लूसिल्वर, ग्रे ब्लैक और और रेड ब्लैक में देखने को मिलती है|
TVS Star City Plus Price
Variants | Ex Showroom Price | On Road Price |
Dual Tone Drum | ₹ 78,770 | ₹ 93,722 |
Dual Tone Disc | ₹ 81,920 | ₹ 97,185 |
TVS Star City Plus Brakes & Suspension
यदि इस बाइक के ब्रेक्स की बात करें तो इसके ब्रेक्स काफी जबरदस्त है| यह आपकी सुरक्षा को बनाए रखता है| इसमें आपको रोटो पेटल डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है जिसका फ्रंट ब्रेक Drum: 130 | Disc: 240 और रियर ब्रेक Drum: 110 (Synchro) है| बाइक के सस्पेंशन के बारे में बात करें तो इसकी फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन है और रियर सस्पेंशन फाइव स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर है|
TVS Star City Plus Tyres
टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक के टायर्स के बारे में बात करें तो यह आपको ड्यूल ग्रिप टायर्स के साथ देखने को मिलती है| इसकी मजबूत ग्रिप के साथ यह आपकी सेफ्टी को बनाए रखता है| इसके दोनों टायर्स ट्यूबलेस है| इस बाइक के फ्रंट टायर में बात करें तो उसका फ्रंट टायर 2.75 X 17 41P 4PR हैऔर रियर टायर 3.0 X 17 50P 6PR का है|