Honda Elevate: आधुनिक फीचर्स के साथ Honda Elevate का नया मॉडल लॉन्च, जाने क्यों है खास, आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से होंडा एलीवेट के बारे में बताने जा रहे हैं| होंडा द्वारा लांच की गई यह एलीवेट कार दिखने में बहुत ही जबरदस्त और धांसू है| इसकी लुक बहुत ही अमेजिंग है| हैरत की बात यह है कि जैसे इसकी लोक दिखने में अमेजिंग है वैसे ही इसके फीचर्स और माइलेज भी काफी दमदार है|
इस कार की इंजन की बात करें तो इसका इंजन भी काफी पावरफुल है| ग्राहक इस कार को काफी हद तक पसंद कर रहे हैं तथा इसकी डिमांड भी मार्केट में काफी आ चुकी है| होंडा एलीवेट के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे|
Honda Elevate Safety & Features
जैसा कि हम आपको पहले की बता चुके हैं कि होंडा एलीवेट के फीचर्स काफी मस्त है| अब हम आपको इसके फीचर्स की स्वस्थ जानकारी देने जा रही है| यदि इसके फीचर्स की बात की जाए तो इस कार का डिजाइन काफी हद तक कॉन्फिडेंट एंड मैस्क्युलिन है| यदि इस कार के केबिन की बात की जाए तो इसका केबिन काफी शानदार और कंफर्टेबल है| इस कार में आपको ADAS की सुविधा भी देखने को मिलेगी| ADAS से हमारा तात्पर्य एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम है| इसमें लेन वॉच कैमरा भी दिया गया है तो अब आप अपनी गाड़ी की स्क्रीन पर देखकर अपनी लेन चेंज कर सकते हैं|
इसके इन्फोटेनमेंट की बात की जाए तो इसमें आपको वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड फोटो ऑटो का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा| यदि इसके डिक्की की बात की जाए तो इसकी डिक्की बहुत ही spacious है, जो की लगभग 458 लीटर की है| इस कार के सेफ्टी फीचर्स भी काफी रोमांचित है| इस कार में आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे जो की ड्यूल फ्रंट आई-एसआरएस, फ्रंट सीट आईसाइड और साइड कर्टन देखने को मिलेंगे|इस गाड़ी में आपको हिल स्टार्ट एसिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट ,एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ,इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल आदि जैसे श्रेष्ठ सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे|
Honda Elevate Engine
ऊपर हमने होंडा एलीवेट के फीचर्स के बारे में आपको कुछ जरूरी जानकारी दी है अब हम आपको इसकी इंजन के बारे में बताने जा रहे हैं| वीटीसी के साथ 1.5 लीटर आई-वीटीईसी डीओएचसी दहन दक्षता, कम घर्षण और उत्सर्जन के लिए सबसे अच्छा उच्च प्रदर्शन वाला इंजन है। यह शानदार 89 किलोवाट (121 पीएस) पावर और 145 एनएम टॉर्क प्रदान करता है| इसका इंजन 1498 cc का है|
Honda Elevate Mileage
यदि होंडा एलीवेट के माइलेज के बारे में बात करें तो इसकी मैन्युअल माइलेज 15.31km/l और सीबीटी वेरिएंट माइलेज 16.92 km/l है| साधारण भाषा में कहा जाए तो यह कार मैन्युअल वेरिएंट के साथ 1 लीटर में 15.31 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और सीबीटी वेरिएंट में 1 लीटर में 16.92 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय कर सकती है|
यहां भी पढ़े :- गजब के फीचर के साथ नया मॉडल लॉन्च : New Maruti Suzuki Ciaz Price, Safety, Features
Honda Elevate Price
अब हम आपको होंडा एलीवेट के प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं| यदि इसकी बेस मॉडल sv के बारे में बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 1157900 रुपए है| वहीं इसके टॉप मॉडल के बारे में बात की जाए तो इसके टॉप मॉडल zx का एक्स शोरूम प्राइस 15,09,900 रुपए है|
यहां भी पढ़े :- New Renault Kwid में सस्ते में मिल रहे हैं गजब के फीचर्स, कीमत 4.69 लाख से शुरू