Renault R5 दिखी  जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में, देखें कैसा है डिजाइन

एक बार फुल चार्ज करने पर चलेगी 400 किलोमीटर

अगले दरवाजो वाली तरफ शानदार साइड ग्रिल दी गई है जो की देखने में बड़ी जबरदस्त लगती है 

सिग्नेचर लाइटिंग एलइडी दी गई है, जो कि इस कार की लुक को और भी शानदार बनाती  हैं

रेनॉल्ट का Logo भी एलईडी लाइट वाला दिया गया है

कार के बोनट के ऊपर चार्जिंग फ्लैप दिया गया है

पीछे की लाइट एरो फ्लैप में दी गई है

इस कार की छत सॉफ्ट टॉप फैब्रिक में दी गई है

रेनॉल्ट R5 ई टेक 100 % इलेक्ट्रिक कार है

रेनॉल्ट की इस कार में 100 Kw की मोटर दी गई है