मार्केट में करने सबका  सफाया आ रही है हुंडई की Creata N Line नए अवतार में

आप सभी को बता दें कि Creta N Line की बुकिंग 11 मार्च से शुरू हो रही है|

हुंडई की न्यू क्रेटा एन लाइन अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करने वाले  लगभग 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी |

इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण ऑटो होल्ड के साथ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल इत्यादि सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे|

नए आर 18 एलॉय व्हील के साथ अगले और पिछले पहियों के ब्रेक कैलिपरस लाल रंग में दिए गए हैं|

साइड सिल में भी आपको लाल रंग देखने को मिलेगा जो कि इस कर की Look को और भी शानदार बनाता है|

साथ ही इसमें लाल इंसर्ट, स्पोर्टी ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट देखने को मिलेगी|

क्रेटा एन लाइन के प्राइस रेंज की बात करें तो इसकी प्राइस रेंज 11 मार्च को निकलकर सामने आएगा