फ्री में यूरोप घूमने का मौका BYD Seal की बुकिंग पर
BYD भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Seal लॉन्च करने जा रही है साथ ही यह एक धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है|
हाल ही में BYD की तरफ से एक खबर निकल कर सामने आई है की वह 5 मार्च से अपनी इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भारत में शुरू कर रही है|
अगर आप 30 अप्रैल 2024 या उससे पहले इस कार को बुक करते हैं तो आप भी इस ऑफर का लाभ उठाने का मौका पा सकते हैं|
इस ऑफर के लिए सीमित नंबर के Winners चुने जाएंगे, जो भी विनर चुने जाएंगे उनकी अनाउंसमेंट भी BYD India की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी|
जो भी Winners चुने जाएंगे उन्हें कंपनी की तरफ से USEF मैच टिकट और साथ में राउंड ट्रिप फ्लाइट टिकट इंडिया से जिस सिटी में मैच होगा वहां तक की टिकट दी जाएगी|
Winners के नाम BYD के ऑफिशल सोशल मीडिया पर भी बताए जाएंगे| कंपनी द्वारा बताया गया है कि विजेताओं के नाम May 2024 तक बताए जाएंगे|
तो अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो 30 अप्रैल 2024 से पहले बुकिंग करके आप इस ऑफर के लिए पार्टिसिपेट कर सकते हैं|