323 Km की जबरदस्त रेंज के साथ नई इलेक्ट्रिक बाइक हुई रेंज
अल्ट्रावायलेट लेकर आया है F77 Mach 2 Recon इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में मिलेगी जबरदस्त रेंज
स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 20 से 80% चार्ज होने में लगेगा 5 घंटे का समय
बूस्ट चार्जर से चार्ज करने पर 20 से 80% चार्ज होने में लगेगा 2.5 घंटे का समय
12 Kw के डीसी फास्ट चार्जिंग नेटवर्क से चार्ज करने पर 20 से 80% चार्ज होने में लगेंगे सिर्फ 60 मिनट
इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 323 Km का सफर तय कर सकती है
155 Km/h की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे 3 राइड मोड Glide, Combat और Ballisti
नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए मिलेगा इंटीग्रेटेड e-sim के साथ LTE कनेक्टिविटी का ऑप्शन साथ ही इसमें Bluetooth, WLAN और जीपीएस भी दिया गया है|
5 इंच के मल्टी फंक्शन टीएफटी डिस्पले कंट्रोल सेंटर के साथ
और अधिक जानें