Tata Nexon EV डार्क एडिशन में हुई लॉन्च

इस कार में पीछे तो पार्किंग सेंसर दिए ही गए हैं परंतु साथ ही साथ आगे की तरफ भी पार्किंग सेंसर दिए गए हैं| जो की कार पार्क करने में काफी मदद करेंगे

फुल चार्ज होने पर यह कार 465 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है साथ ही 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में यह कार सिर्फ 8.9 सेकंड का समय लेती है

हरमन का 31.24 सेमी, सिनेमैटिक Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल के स्पीकर दिए गए हैं

इसकी ग्लोबल NCAP रेटिंग 5 स्टार है साथ ही इसमें 6 एयरबैग, स्पीड डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे गजब के सेफ्टी फीचर दिए गए हैं|

वेंटिलेशन के साथ मजबूत अल्ट्रा कम्फर्ट सीटें काफी आरामदायक सफर प्रदान करती हैं

360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा तो इसमें दिया ही गया है पर साथ ही इसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी दिया गया है

डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 10 से 80% चार्ज होने में यह 56 मिनट का समय लेती है

इसमें V2V चार्जिंग, V2L टेक्नोलॉजी भी है| V2V चार्जिंग से किसी दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी से कार को चार्ज कर सकते हैं वहीं V2L टेक्नोलॉजी से आप कार से बिजली लेकर बाहर कोई उपकरण चला सकते हैं

Nexon Ev के Dark एडिशन में सनरूफ भी दिया गया है