डेजर्ट फ्यूरी रंग में हुई लॉन्च, अब मिलेगा पूरा डेजर्ट वाली Vibe
2184 cc डीजल इंजन और 1997 cc पेट्रोल इंजन के साथ, ऑटोमेटिक वेरिएंट और मैनुअल दोनों में उपलब्ध
सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, स्पीड सेंसिंग फ्रंट डोर लॉक, पीछे के यात्रियों के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट दी गई है|
इसके स्पीकर छत पर दिए गए हैं और पावर विंडो के कंट्रोल दोनों सीट के बीच में हैंडब्रेक के पास दिए गए हैं|
इंटीरियर में स्टीयरिंग व्हील, डार्क क्रोम एक्सन कप होल्डर, गियर नॉब कंसोल, एसी बेंट और स्विच पर डेजर्ट फ्यूरी फिनिश देखने को मिलेगा|
फोर व्हील ड्राइव के साथ उठा सकते हैं ऑफ रोडिंग का पूरा मजा
नई महिंद्रा अर्थ एडिशन में दोनों तरफ दरवाजो के पास अर्थ के Badges दिए गए हैं, एलॉय व्हील डेजर्ट फ्यूरी इंसर्ट और गहरे भूरे रंग के हबकैप के साथ देखने को मिलेंगे|
नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 15,40,000 रुपए से शुरू|