Mahindra जल्द लॉन्च करेगा Scorpio X
देश की जानी-मानी वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा अपने कमर्शियल व्हीकल पिकअप के लिए भी काफी प्रसिद्ध है|
महिंद्रा कंपनी द्वारा Scorpio X नाम से एक नया ट्रेडमार्क दर्ज करवाया गया है और यह ट्रेडमार्क कंपनी के लिए फाइनल हो गया है|
आने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो पिकअप अगले वर्ष 2025 तक लांच होने की संभावना है
संभावना है कि कंपनी द्वारा पिछले वर्ष जिस ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था| इसी को लॉन्च के बाद Scorpio X का नाम दिया जा सकता है|
इसके डिजाइन की बात करें तो इस मॉडल का फ्रंट रेगुलर स्कॉर्पियो N से काफी हद तक मेल खाता है|
मिली जानकारी के मुताबिक यह कार ऑफ रोडिंग के लिए काफी जबरदस्त होने वाली है|
इसमें लेवल 2 Adas तकनीक होने की संभावना है साथ ही इस कार में 5G पर आधारित कनेक्टिविटी सुविधा होने की भी संभावना है|
सेकंड जेनरेशन ऑल अल्युमिनियम एम हॉक डीजल इंजन को 6 स्पीड ऑटोमेटिक तथा 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा|
Learn more